सहरसा में बंगाली बाजार से चांदनी चौक तक चला प्रशासन का बुलडोजर
फिर सुपर बाजार बसाने की कवायद शुरू जिला प्रशासन ने दिखायी सख्ती, स्टेशन के समीप स्थित सब्जी मंडी को कराया गया खाली सहरसा : बंगाली बाजार स्थित सब्जी मंडी को एक बार फिर लंबे अरसे बाद सुपर बाजार में स्थानांतरित कराने का काम सोमवार को शुरू किया गया. सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने फिर एक […]
फिर सुपर बाजार बसाने की कवायद शुरू
जिला प्रशासन ने दिखायी सख्ती, स्टेशन के समीप स्थित सब्जी मंडी को कराया गया खाली
सहरसा : बंगाली बाजार स्थित सब्जी मंडी को एक बार फिर लंबे अरसे बाद सुपर बाजार में स्थानांतरित कराने का काम सोमवार को शुरू किया गया. सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने फिर एक बार शहर को व्यवस्थित करने का प्रयास किया है. एसडीओ ने सब्जी मंडी को सुपर बाजार में बसाने के लिए अब तक का सबसे कड़ा फैसला लेते हुए उसे लागू करने पर बल दिया है.
एसडीओ ने अपने आदेश में सूचना देने के बावजूद सब्जी मंडी खाली नहीं करने के बाद तय समय व तारीख पर सोमवार को मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति में दर्जनों पुलिस बल को लेकर पहले तो सभी को सब्जी मंडी खाली करने को कहा. इसके बाद नगर परिषद की जेसीबी से अवैध रूप से सब्जी बाजार की सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बंगाली बाजार से लेकर चांदनी चौक तक की सड़क के दोनों साइड कई दुकान पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमित जगह को खाली कराने की कार्रवाई शुरू की.
मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कहरा प्रखंड के बीडीओ सुदर्शन कुमार व सीओ शैलेंद्र कुमार की मौजूदगी में सब्जी मंडी को पूरे तौर पर खाली कराया गया. हालांकि प्रशासन की सख्ती के कारण कार्रवाई के दौरान प्रशासन को लोगों को कहीं भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. प्रशासन ने जिनके भी दुकान का छप्पर नाला से बढ़ा हुआ था सड़क पर अतिक्रमित था, उन सभी दुकान पर जेसीबी चलाने में प्रशासन पीछे नहीं हटा. इस बार की कार्रवाई से सब्जी मंडी के व्यापारियों को भी एहसास हो चुका है कि सख्त प्रशासन इस बार इस काम में रोड़ा
बंगाली बाजार से…
अटकाने वाले किसी भी व्यक्ति की सुनने वाली नहीं है. हालांकि हर दिन जाम की समस्या व सब्जी मंडी में लगने वाली भीड़ से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के इस साहसिक कदम की हर ओर तारीफ हो रही है, लेकिन लोगों के मन में एक डर जरूर है कि सुपर बाजार को बसाने वाली बात का हश्र कहीं फिर से पहले जैसा नहीं हो जाय.
दस दिनों तक तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट
सुपर बाजार में सब्जी मंडी को बसाने की कार्रवाई को लेकर इस बार लग रहा है पूरी कड़ाई से पालन किया जा रहा है. सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने अपने आदेश में कार्रवाई के दस दिनों बाद तक सब्जी मंडी में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती कर दी है, ताकि कोई फिर से अतिक्रमण नहीं कर सके. इस दौरान अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई का भी आदेश है. अतिक्रमण हटाने के दौरान सदर थाना इंस्पेक्टर भाई भरत भी सदल बल डटे रहे.