सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं. लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के बंफर चौक का है. चोरों ने उमाकांत झा के किराये के मकान में रहने वाले किशोर झा के दोनों कमरे का ताला तोड़ लाखों की चोरी कर ली.
पीड़ित ने बताया कि ससुराल लगमा में शादी समारोह में भाग लेने सपरिवार बीते तीन जुलाई को गये हुए थे. बुधवार को वापस आने पर देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि चोरों ने एक लाख 35 हजार नकद, एक लाख से अधिक के जेवरात, कीमती कपड़े, एलआइसी सहित अन्य कागजात की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दे दी गयी है.