बाढ़ आश्रय स्थल पर मुहैया करायेंगे सुविधा

कोसी नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते आंतरिक व बाहरी शरणस्थली के रूप में बनाये गये 48 केंद्र सिमरी बख्तियारपुर : कोसी नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए आम जनता को आपदा से बचाने के मद्देनजर सलखुआ प्रखंड में आंतरिक एवं बाहरी शरणस्थली के रूप में 48 केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 4:23 AM

कोसी नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते आंतरिक व बाहरी शरणस्थली के रूप में बनाये गये 48 केंद्र

सिमरी बख्तियारपुर : कोसी नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए आम जनता को आपदा से बचाने के मद्देनजर सलखुआ प्रखंड में आंतरिक एवं बाहरी शरणस्थली के रूप में 48 केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 18 बाढ़ आश्रय स्थल एवं तीर्थ बाहरी शरणस्थली बनाये गये हैं. जिसमें कबीरा पंचायत के बल्लाही, कांटी, कामा स्थान, कबीरा धाप, बिंद टोला वार्ड आश्रय स्थल, कबीरा में शरणस्थली प्रभारी के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार को तैनात किया गया है.
वहीं चानन पंचायत के चानन, सिसवा, सहुरिया, बसाही आश्रय स्थल, कटघरा, कैसर बस्ती में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविंद्र कुमार एवं अलानी पंचायत के रंगिनिया, सहुरी आश्रय स्थल, चरैया शरण स्थली में प्रभारी जेई मनरेगा अजय कुमार, करहारा मध्य विद्यालय, बेलवा शरणस्थली में प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कश्यप, बगुला टोल, बेगहा, बेलाही, चिरैया, सिमान टोला, सकरपुरा, सवर्जिता, चिकनी, सिमान टोला, बांध आश्रयस्थल चिरैया के शरणस्थली प्रभारी जेई मनरेगा अजय कुमार, साहमरखुर्द पंचायत के कबीरपुर, सौथी, भिरखी, सांभरखुर्द, सांभरकला के शरणस्थली,
उच्च विद्यालय सलखुआ शरणस्थली में प्रभारी आवास पर्यवेक्षक दिवाकर कुमार, खजूर बन्ना मध्य विद्यालय बहुरवा शरणस्थली में प्रभारी सहकारिता पदाधिकारी सुनील चौधरी, खरहोरिया बाढ़ आश्रय स्थल व शरणस्थली में प्रभारी अजय कुमार, छेछवा, पंचभिंडा, घोड़महा, कोतबलिया, बनगम, महादेव मठ, हरिपुर, पाठक टोला, सितवहा, डीह टोला, सितवहा राम टोला, सितवहा शर्मा मध्य विद्यालय सलखुआ में शरणस्थली प्रभारी बीपीएम बिरजू कुमार, टोला टेंगराहा, परमानंदपुर, बहरवा, भरना, मध्य विद्यालय बरहरवा शरणस्थली में प्रभारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुनील चौधरी, बगेवा, भेलवा, बगेवा मध्य विद्यालय, भेलवा शरणस्थली में प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कश्यप बनाये गये. शरणस्थली प्रभारी सभी बाढ़ आश्रय स्थल पर आये लोगों को सुविधा मुहैया उपलब्ध करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version