घर जला, तीन लाख का नुकसान

पीड़ित परिजनों ने सीओ को आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की सोनवर्षाराज : काशनगर ओपी क्षेत्र के काशनगर पंचायत के लोकना टोला में बुधवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग में दो परिवार का घर सहित लगभग तीन लाख की संपत्ति जल गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 4:38 AM

पीड़ित परिजनों ने सीओ को आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की

सोनवर्षाराज : काशनगर ओपी क्षेत्र के काशनगर पंचायत के लोकना टोला में बुधवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग में दो परिवार का घर सहित लगभग तीन लाख की संपत्ति जल गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात लोकना टोला निवासी पवन महतो का पूरा परिवार घर में सोया हुआ था कि अचानक अज्ञात कारण से आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पड़ोस के बुधनी देवी के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने पर ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता. तब तक पवन महतो के घर में मकान बनाने के लिए रखे डेढ़ लाख रुपये नकद, जेवरात,
अनाज, फर्नीचर, कपड़ा, दैनिक उपभोग की वस्तुएं सहित एक अन्य व बुधनी देवी का घर जल चुका था. लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से अन्य घरों को जलने से बचाया जा सका. घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया शैलेंद्र मेहता ने पीड़ित परिजनों से मिल कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं पीड़ित परिजनों ने सीओ रामअवतार यादव को आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version