विवाह भवन में धूमधाम से मना गुरु पूर्णिमा उत्सव

सहरसा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को शंकर चौक स्थित विवाह भवन में गुरु पूर्णिमा उत्सव धुमधाम से मनाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भगवद् ध्वज को ससम्मान पूजन अर्चना कर दक्षिणा राशि समर्पित की. इस मौके पर एकल गीत ज्ञान प्रकाश दत्त, सामूहिक गीत सुभाष चंद्र झा व प्रार्थना सुभाष तुलस्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 5:19 AM

सहरसा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को शंकर चौक स्थित विवाह भवन में गुरु पूर्णिमा उत्सव धुमधाम से मनाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भगवद् ध्वज को ससम्मान पूजन अर्चना कर दक्षिणा राशि समर्पित की. इस मौके पर एकल गीत ज्ञान प्रकाश दत्त, सामूहिक गीत सुभाष चंद्र झा व प्रार्थना सुभाष तुलस्यान ने की. बौद्धिक देते हुए संघ के प्रांत प्रचारक अभय गर्ग ने कहा कि गुरु पूर्णिमा उत्सव संघ के छह उत्सवों में से प्रमुख है.

जिसमें स्वयंसेवक वर्ष भर समर्पण कर जमा धन राशि राष्ट्र कार्य के निमित गुरु के सम्मुख राशि समर्पित करते हैं. उन्होंने ने कहा कि गुरु हमारे जीवन में अंधकार को समाप्त कर प्रकाश फैलाते हैं. बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति असंभव है. इसलिए संघ ने व्यक्ति को गुरु नहीं बनाया. बल्कि तत्व के रूप में भगवद् ध्वज को गुरु माना. जिसके सान्निध्य में राष्ट्र कार्य संपन्न होता है. इस मौके पर जिला संघ चालक प्रो राधेश्वर झा, जिला सह संघचालक डॉ मुरलीधर साह,

नगर संघचालक रामेश्वर ठाकुर, जिला कार्यवाह उदाहरण भगत, विभाग प्रचारक संतोष कुमार, पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, किशोर कुमार मुन्ना, आलोक रंजन, हरिनंदन सिंह, विजय बसंत, शशिशेखर सम्राट, अनोज बबन, विवेक विशाल, कुश मोदी, सुशील दहलान, केदार गुप्ता, आशीष टिंकू, उमाशंकर खां, लाजवंती झा, रंजीत दास, श्रवण कुमार, राजीव भगत सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version