सहरसा के तीन युवकों की हरियाणा में मौत
सौरबाजार : थाना क्षेत्र के सौर बाजार व अजगैबा पंचायत के तीन युवक की दर्दनाक मौत करंट लगने से हो गयी. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, अजगैबा पंचायत के भवानीपुर गांव निवासी विनय यादव के पुत्र संजीव कुमार (18), सौर बाजार पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी मो गणी के पुत्र व […]
सौरबाजार : थाना क्षेत्र के सौर बाजार व अजगैबा पंचायत के तीन युवक की दर्दनाक मौत करंट लगने से हो गयी. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, अजगैबा पंचायत के भवानीपुर गांव निवासी विनय यादव के पुत्र संजीव कुमार (18), सौर बाजार पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी मो गणी के पुत्र व पौत्र शहनवाज व सिरातल की मौत हरियाणा राज्य के यमुनानगर जिले के फर्कपुर थाना क्षेत्र में 11000 वोल्ट करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गयी. बताया जाता है कि तीनों युवक मजदूरी करने गये थे. वे सभी वहां रंगाई का काम करते थे. घटना के संबंध में बताया गया कि बीते नौ जुलाई को ही मृत्यु हो गयी थी.
तीनों शव का फर्कपुर थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया. थाना कांड संख्या 16/09.07.017 दर्ज किया गया है. परिजन शव लेकर गांव पहुंचे, तो परिजनों के बीच कोहराम मच गया. चूंकि मृतक संजीव मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद पारिवारिक आर्थिक तंगी को लेकर मजदूरी करने के लिए गया था. वहीं मो गणी मंसूरी के पुत्र व पौत्र शहनवाज व सिरातल भी मजदूरी करने के लिए गये थे. लेकिन वहां से पारिश्रमिक आने के बजाय तीनों का शव पहुंचा. घटना को लेकर इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी.