विधायक पुत्र ने मांगी पांच लाख की रंगदारी
रास्ता विवाद में मारपीट व लूटपाट का आरोप राजद विधायक के पुत्र पर आरोप प्राथमिकी दर्ज सहरसा : स्थानीय राजद विधायक अरुण कुमार के पुत्र गौतम कुमार, देवराज कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित अज्ञात पर सदर थाने में रंगदारी मांगने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पंचवटी निवासी नरेश […]
रास्ता विवाद में मारपीट व लूटपाट का आरोप
राजद विधायक के पुत्र पर आरोप प्राथमिकी दर्ज
सहरसा : स्थानीय राजद विधायक अरुण कुमार के पुत्र गौतम कुमार, देवराज कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित अज्ञात पर सदर थाने में रंगदारी मांगने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पंचवटी निवासी नरेश कुमार ने कहा कि पूर्वज के समय से ही मुख्य सड़क से उसके घर तक आने जाने के लिए रास्ता है. इसका उपयोग वह और उसके रिश्तेदार करते हैं. बीते दस जुलाई की सुबह वह रास्ता होकर अपने घर जा रहा था कि अचानक गौतम कुमार, देवराज कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित अज्ञात लोगों ने हथियार से लैस होकर घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए कहा कि जब इस रास्ते से होकर आने जाने के लिए रोक दिया गया है
तो फिर क्यों चलते हो. यदि इस रास्ता से आना जाना है तो पांच लाख रंगदारी देना होगा. विरोध जताने व यह कहने पर कि मामला एसडीओ के न्यायालय में है. इतना सुनते ही गौतम कुमार ने गाली-गलौज की. कॉलर पकड़ कर मारपीट करना शुरू कर दिया. देवराज ने कमर से थ्रीनट निकाल कर माथा में सटा दिया. इसी दौरान अमरेंद्र कुमार ने जेब से पांच हजार रुपये, गौतम कुमार ने गले से सोने का चेन, देवराज ने घड़ी व अंगूठी छीन लिया. हल्ला सुन आसपास के लोग आये तो जान बची. उन्होंने कहा कि आरोपितों ने धमकी देते हुए कहा कि केस करोगे या थाने जाओगे तो जान से मार देंगे. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
मांगी एक लाख की रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी
बनमा इटहरी. ओपी क्षेत्र अंतर्गत परसबन्नी गांव में एक लाख की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इसे लेकर स्थानीय गांव निवासी सूर्यनारायण यादव ने ओपी में लिखित आवेदन देकर गांव के ही दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मैं अपने घर से दक्षिण की दिशा में अपने खेत में जेसीबी से काम करवा रहा था. तभी गांव के संतोष यादव व
मांगी एक लाख…
रामदेव यादव अचानक हथियार से लैस होकर आये और शक्ति बल दिखाते हुए मुझे गाली देते कहा कि तुम सरकारी नौकरी से रिटायर हुए हो. तुम्हारे पास पैसा है. मैंने तुमको एक लाख रंगदारी देने को कहा तो अभी तक क्यों नहीं दिया. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे जेब से पांच हजार रुपये छीन लिये और जल्द एक लाख पहुंचाने की धमकी दी. इस बाबत ओपी अध्यक्ष प्रभाष कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.