दो लाख रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी
कपड़े खरीदने आये, विवाद के बाद की फायरिंग दो राउंड गोली चला कर बरियाही बाजार में फैलायी दहशत कहरा (सहरसा) : बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार में शुक्रवार देर शाम कुछ लोग व्यवसायी राजेश कुमार गुप्ता की दुकान में कपड़ा खरीदने पहुंचे. इस दौरान विवाद होने पर दुकानदार के साथ मारपीट कर गल्ले में […]
कपड़े खरीदने आये, विवाद के बाद की फायरिंग
दो राउंड गोली चला कर बरियाही बाजार
में फैलायी दहशत
कहरा (सहरसा) : बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार में शुक्रवार देर शाम कुछ लोग व्यवसायी राजेश कुमार गुप्ता की दुकान में कपड़ा खरीदने पहुंचे. इस दौरान विवाद होने पर दुकानदार के साथ मारपीट कर गल्ले में रखे तीन हजार नकद लूट लिया व दो राउंड हवाई फायरिंग कर दुकानदार से दो लाख रंगदारी की मांग की. साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते भाग गये. सूचना मिलने पर बनगांव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पीड़ित व्यवसायी राजेश कुमार गुप्ता ने बरियाही बस्ती निवासी विपिन यादव, संजीव यादव, दीपक यादव, सुधीर यादव, श्रवण यादव सहित अन्य पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
व्यवसायी ने लिखित रूप से थाने को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की. घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को भाजपा नेता किशोर कुमार मुन्ना व पूर्व भाजपा युवा जिलाध्यक्ष मिहिर कुमार झा ने पीड़ित व्यवसायी से मिल घटना की पूरी जानकारी ली. बिहार की वर्तमान स्थिति जंगल राज से भी खराब होने की बात
कहते पुलिस
दो लाख रंगदारी…
प्रशासन से अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. वहीं थानाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी के आवेदन पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.