profilePicture

चोरी के सामान के साथ तीन चोर गिरफ्तार

सदर थाना की सहरसा बस्ती के रहनेवाले है तीनोंप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 5:19 AM

सदर थाना की सहरसा बस्ती के रहनेवाले है तीनों

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने चोरी का एचटीसी कंपनी का मोबाइल, सोनी कंपनी के कैमरा के साथ सहरसा बस्ती निवासी मो औरंगजेब, मो सरफराज आलम, मो महताब आलम को गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि शहर के विभिन्न जगहों पर लगातार चोरी की शिकायत पर पुलिस काम कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि यह लोग चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. जिसके बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया गया तो चोरी के कई सामान बरामद हुए. उन्होंने बताया कि पूछताछ में कई चोरी मामलों का खुलासा हो चुका है.
अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.
लॉज मालिकों ने नहीं दी सूची : वर्ष के प्रथम माह की 25 जनवरी को रिफ्यूजी कॉलोनी बैरियर के समीप कई दुकानों में एक साथ चोरी के बाद लोगों ने रोड जाम कर दिया था. लोगों ने थानाध्यक्ष से कहा था कि हरेक माह नये नये लॉज का निर्माण हो रहा है. जिसमें छात्र के नाम पर कुछ असामाजिक तत्व शरण लेकर रहते हैं और थानाध्यक्ष ने कहा था कि एक सप्ताह के अंदर पूरे शहर के लॉज मालिक अपने अपने किरायेदारों की जानकारी सदर थाना में जमा करें, ताकि उसका सत्यापन किया जा सके. उन्होंने लोगों को सदर थाना का मोबाइल नंबर 9431822538 पर भी इस तरह की सूचना देने की अपील की थी. लेकिन छह माह गुजर जाने के बाद भी न ही थाना ने सूची लेने में दिलचस्पी दिखाई और न ही सूची देने में लॉज मालिक ने ही.

Next Article

Exit mobile version