सहरसा :सदर थाने के कोसी चौक स्थित गीता मेडिकल दुकान में शुक्रवार की देर रात बिना नंबर वाली दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने दुकान संचालक भवेश कुमार सिंह को हथियार के बल पर नोट से भरे गल्ले को लूट लिया. वहीं, मेडिकल दुकान में लूटपाट कर बाइक से फरार हो रहे एक अपराधी अश्विनी कुमार पास रखे हथियार से अचानक गोली चल जाने के कारण घायल हो गया. बाद में चारों अपराधी उत्तरी बाइपास सड़क के डुमरेल चौक स्थित एक मकान के अंदर छिप कर लूट की राशि का बंटवारा करने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही पैंथर मोबाइल के जवानों ने अपराधियों का पीछा करते हुए घेराबंदी करना शुरू कर दिया. वहीं दूसरी ओर, एसडीपीओ सुबोध विश्वास एवं सदर थानाध्यक्ष भाई भरत सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने भी अपराधियों के पड़ावस्थल को घेर लिया. डुमरेल चौक स्थित ‘यूथ फोर नेशन’ साइन बोर्ड वाले दफ्तर की घेराबंदी की. अपराधी संजीव कुमार, अमित कुमार और एक अन्य अपराधी पुलिस घेराबंदी के बावजूद अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गये. वहीं, सुपौल जिले के पिपरा थाने के राजपुर गांव निवासी घायल अपराधी अश्विनी कुमार को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने वहां से लूट के नोट से भरे गल्ले, एक पिस्टल और एक देसी कट्टे के साथ साथ बिना नंबर वाली पल्सर और अपाची दो मोटरसाइकिलों भी बरामद कर लिया. बाद में थाना पुलिस ने उस मकान के कमरे को तोड़कर चोरी करने से संबंधित कई औजार आदि भी बरामद किया.
इस संबंध में एसडीपीओ सुबोध विश्वास एवं सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि गिरफ्तार घायल अपराधी को पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसकी निशानदेही पर फरार तीनों अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.