profilePicture

गिरफ्तारी को छापेमारी जारी

खुलासा. दुकान में काम करने वाला ही था सूत्रधार प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 6:47 AM

खुलासा. दुकान में काम करने वाला ही था सूत्रधार

पूर्व में करता था काम, अपराधियों के साथ बनायी थी योजना
सहरसा : शुक्रवार की देर संध्या दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने स्थानीय कोसी चौक स्थित गीता मेडिकल मेडिकल हॉल में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी मेडिकल हॉल से 2.57 लाख रुपये लूट कर भागने में सफल रहे. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया. इस बाबत सदर थाना अध्यक्ष भाई भरत कुमार ने सदर थाने में बताया कि शुक्रवार की देर संध्या तकरीबन 11 बजे गीता मेडिकल हॉल के मालिक मुकेश कुमार सिंह ने लूटपाट होने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास के नेतृत्व में जवानों ने अपराधियों का भागने के रास्ते की ओर पीछा किया.
उन्होंने बताया कि पेशाब करने के क्रम में लक्ष्मीनिया चौक के निकट यूथ फॉर नेशन कार्यालय के निकट अपराधियों से मुठभेड़ हो गयी. उन्होंने बताया कि अपराधी पुलिस बल पर फायरिंग करने लगे. जवाब में पुलिस की फायरिंग से एक अपराधी अश्विनी कुमार झा उर्फ़ आशीष झा के दाएं पैर में गोली लगी. इससे वह जख्मी हो गया. अन्य तीन अपराधी भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से लूटे गये 2.57 लाख रुपये के साथ एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 9 एमएम की गोली व एक देसी कट्टा की गोली के साथ 4 मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान मनोज कुमार घायल हो गया है.
अपराधी आशीष का इलाज पुलिस अभिरक्षा में किया जा रहा है. जबकि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस अापराधिक घटना का सूत्रधार पूर्व में मेडिकल हॉल में काम करने वाला संजीव यादव है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version