22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी शराब सहित एक वाहन जब्त

उत्पाद विभाग को छापेमारी में मिली सफलता वाहन चालक को भी किया गिरफ्तार सहरसा : मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में उत्पाद विभाग के कर्मियों को शराब सहित एक चार पहिया वाहन को पकड़ने में कामयाबी मिली है. उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि छापेमारी में जिस वाहन को शराब […]

उत्पाद विभाग को छापेमारी में मिली सफलता

वाहन चालक को भी किया गिरफ्तार
सहरसा : मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में उत्पाद विभाग के कर्मियों को शराब सहित एक चार पहिया वाहन को पकड़ने में कामयाबी मिली है. उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि छापेमारी में जिस वाहन को शराब सहित पकड़ने में सफलता मिली है. उस वाहन के बारे में तीन दिन पहले ही गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद से ही उत्पाद विभाग के अधिकारी प्राप्त लोकेशन के आधार पर अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया था. जिस गाड़ी नंबर की सूचना दी गयी थी,
वही गाड़ी बंगाल नंबर डब्ल्यूबी 023-9202 टाटा सूमो को मंगलवार की अहले सुबह उत्पाद अवर निरीक्षक प्रभुनाथ सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान रिफ्यूजी कॉलोनी चौक से शराब लदी अवस्था में चालक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. जब्त वाहन से दो प्लास्टिक बोरा से अखबार में अच्छी तरह से पैक आरएस का साढ़े तीन सौ एमएल का 69 बोतल करीब छब्बीस लीटर शराब जब्त किया गया है. गिरफ्तार वाहन चालक मधेपुरा जिला सिंहेश्वर प्रखंड के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिरवा मधेली निवासी मो साजिद ने बताया कि सहरसा के ही दिलीप साह नामक व्यक्ति की गाड़ी है, जो खुद शराब के धंधे में संलिप्त है. कहा कि एक हजार रुपये प्रतिदिन की दर से गाड़ी चलाने का लोभ देकर रविवार की रात वह खुद उनके साथ देवघर गया था. वहीं से करीब आठ कार्टून विदेशी शराब की खेप लेकर वह सोमवार की रात सहरसा पहुंचने के बाद बायपास रोड में दिलीप साह के घर पर शराब उतारने के बाद बरामद शराब की डिलिवरी देने के लिए गाड़ी रिफ्यूजी कॉलोनी चौक के पास खड़ी की. इसी समय उत्पाद विभाग की छापेमारी में शराब सहित गाड़ी के साथ उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक को विधिसम्मत कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है. छापेमारी में उत्पाद विभाग के सिपाही अरुण कुमार सहित सैप के जवान भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें