आयुष
सिमरी : ट्रेन में यात्रियों के साथ एक लाश ने भी लगभग तीन सौ से ज्यादा किलोमीटर तक सफर किया. इस दौरान रेल पुलिस सूचना के बावजूद लापरवाह बनी रही. अंत में ट्रेन सहरसा पहुंची और जीआरपी ने शव को उतारा, तो लोगों ने राहत की सांस ली. रेलवे की संवेदनहीनता की यह तसवीर सोमवार को 15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस में देखने को मिली.
जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में गोपालगंज के एक यात्री की मौत हो गयी. इसकी शिकायत रेल पुलिस व रेल कर्मचारियों से की गयी. लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और लाश ट्रेन में सफर करती रही.
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में शव होने की खबर छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया में भी रेल पुलिस को दी गयी. लेकिन सभी ने इसे नजरअंदाज कर दिया. सोमवार रात दस बजे के करीब जब ट्रेन सात घंटे लेट सिमरी बख्तियारपुर पहुंची तो यात्रियों ने प्रभात खबर को इसकी सूचना दी. इसके बाद प्रभात खबर ने रेल पुलिस को ट्रेन के बोगी में शव होने की सूचना दी.
इसके बाद रात साढ़े दस बजे जनसेवा एक्सप्रेस सहरसा पहुंची और शव को ट्रेन से उतारा गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद ने बताया कि शव को ट्रेन से उतार लिया गया है. मृतक गोपालगंज का रहनेवाला है. शव के पास मिले मोबाइल से परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.