बेतरतीब ढंग से लगायी बाइक, तो लगेगा जुर्माना

अतिक्रमणकारियों पर सख्त हुए डीएम प्रतिदिन 20 दोपहिया वाहन पकड़ने का निर्देश सहरसा : जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में अतिक्रमण, वाहन चेकिंग, अवैध खनन, जल भराव यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गयी. यातयात प्रभारी, डीटीओ, थानाप्रभारी, सदर एसडीओ और सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ को प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना करने का लक्ष्य दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 4:41 AM

अतिक्रमणकारियों पर सख्त हुए डीएम

प्रतिदिन 20 दोपहिया वाहन पकड़ने का निर्देश
सहरसा : जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में अतिक्रमण, वाहन चेकिंग, अवैध खनन, जल भराव यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गयी. यातयात प्रभारी, डीटीओ, थानाप्रभारी, सदर एसडीओ और सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ को प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना करने का लक्ष्य दिया गया. गुरुवार से यह कार्य डीबी रोड, थाना चौक, शंकर चौक से प्रारंभ किया जायेगा. बेतरतीब ढंग से लगी हुई मोटरसाइकिलों को कार्यपालक पदाधिकारी नगरपरिषद को वाहनों की सहायता से उठाये जाने का निर्देश दिया गया. प्रतिदिन 20 से अधिक मोटरसाइकिल उठाने का लक्ष्य दिया गया है. बैठक में डीबी रोड में जिन दुकानदारों के आगे सामान लगाया है
उनकी सूची बना कर जिलापदाधिकारी को प्रतिवेदित किया गया. गुरुवार से जिन लोगों द्वारा सामान आगे लगाया जायेगा उन्हें जुर्माना करने का निदेश डीएम ने दिया. जुर्माने की यही कार्रवाई अन्य मुख्य मार्गो में भी की जायेगी. उन्होंने विभिन्न जगह पर ट्रैफिक ट्रॉली और अन्य संकेत लगाने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने पटना, दरभंगा व अन्य दूरी वाली बसों का स्थान सुपर मार्केट के पीछे वाले बस स्टैंड पर बदलने का निर्देश दिया है. जल भराव वाली जगहों पर कार्य आगे करने का व पूर्व के कार्यों की समीक्षा हुई. अवैध खनन रोकने के लिए खनन निरीक्षक व दोनों एसडीओ को लक्ष्य दिया गया. बैठक में सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version