चैनपुर निवासी एक्सिस बैंक कर्मी लापता
सहरसा : एक्सिस बैंक में कलेक्शन एग्जिक्यूटिव के पद पर कार्यरत चैनपुर निवासी गिरिजेश कुमार के बीते दो अगस्त से गायब रहने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित के भाई रत्नेश कुमार झा ने बताया कि कार्य के सिलसिले में वह सहरसा एवं सुपौल भी बराबर जाता था. दो अगस्त को पिता को बताया […]
सहरसा : एक्सिस बैंक में कलेक्शन एग्जिक्यूटिव के पद पर कार्यरत चैनपुर निवासी गिरिजेश कुमार के बीते दो अगस्त से गायब रहने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित के भाई रत्नेश कुमार झा ने बताया कि कार्य के सिलसिले में वह सहरसा एवं सुपौल भी बराबर जाता था. दो अगस्त को पिता को बताया कि वह बाहर जा रहा है तीन को वापस आयेगा. रात में बात करना चाहा तो मोबाइल बंद था. वही खोजबीन के दौरान उसकी बाइक रेलवे पार्किंग में लगा मिला. उन्होंने बताया कि मामले की लिखित जानकारी जीआरपी व अन्य को दी गयी है.