उदाकिशुनगंज से फरार प्रेमी युगल को सौर बाजार पुलिस ने पकड़ा

सौरबाजार : मधेपुरा जिले के उदाकिशनगंज थाना क्षेत्र से एक महीने पूर्व फरार प्रेमी युगल को गुप्त सूचना के आधार पर सौरबाजार पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय के समीप से शुक्रवार की अहले सुबह बरामद किया. दोनों ने तीन जुलाई को अपने-अपने घर से फरार होकर शादी रचा ली थी. चांदनी कुमारी (उदाकिशनगंज निवासी) व बिट्टू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 6:02 AM

सौरबाजार : मधेपुरा जिले के उदाकिशनगंज थाना क्षेत्र से एक महीने पूर्व फरार प्रेमी युगल को गुप्त सूचना के आधार पर सौरबाजार पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय के समीप से शुक्रवार की अहले सुबह बरामद किया. दोनों ने तीन जुलाई को अपने-अपने घर से फरार होकर शादी रचा ली थी. चांदनी कुमारी (उदाकिशनगंज निवासी) व बिट्टू कुमार (सिहेंश्वरस्थान निवासी) के बीच मोबाइल संपर्क से नजदीकी बढ़ी. उसके बाद दोनों परिणय सूत्र में बंध गये.

शुक्रवार को अहले सुबह सौरबाजार थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को गुप्त सूचना मिली कि दोनों प्रखंड मुख्यालय के समीप गोपनीय तरीके से रह रहे हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए सअनि लालदेव हरिजन, सिपाही नवीन कुमार सिंह व चौकीदार रीता देवी के सहयोग से छापेमारी कर उक्त प्रेमी युगल को बरामद कर थाना लाया गया. जिसकी सूचना उदाकिशुनगंज पुलिस को दी गयी. बुधमा ओपी के सअनि कामेश्वर पांडेय सदल बल पहुंचे. प्रेमी युगल को आवश्यक कार्रवाई के लिए ले गयी है.

Next Article

Exit mobile version