सहरसा : नगर में सफाई अभियान की शुरुआत कमोबेश सभी जगहों पर हो गयी है, लेकिन अभी भी कई जगह हैं जहां गंदगी को दूर करने की कवायद शुरू करनी होगी. बारिश होते ही विभिन्न जगहों पर सड़क की बदहाली नजर आने लगती है. सड़क पर जमा कचरा कीचड़ दलदल बन आवाजाही में बाधक बनने लगता है. नाला का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों को लबालब कर चुका है. सड़कों पर वाहन व लोगों की आवाजाही के समय छपाक…छपाक की आवाज आती रहती है. राहगीर व्यवस्था को कोस आगे बढ़ जाते हैं.
Advertisement
अव्यवस्था. बारिश के बाद जलजमाव ने बढ़ा दी परेशानी
सहरसा : नगर में सफाई अभियान की शुरुआत कमोबेश सभी जगहों पर हो गयी है, लेकिन अभी भी कई जगह हैं जहां गंदगी को दूर करने की कवायद शुरू करनी होगी. बारिश होते ही विभिन्न जगहों पर सड़क की बदहाली नजर आने लगती है. सड़क पर जमा कचरा कीचड़ दलदल बन आवाजाही में बाधक बनने […]
ज्ञात हो कि शहर के सभी 40 वार्ड में ड्रेनेज निर्माण नहीं होने से समस्या दिन-ब-दिन बिगड़ती जायेगी. इसके समाधान की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है. स्थानीय लोगों को भी नगर प्रशासन को सहयोग करना होगा. ज्ञात हो कि कई जगहों पर जुलाई से मुख्य नाला की सफाई कई बार हो गयी है. नाला साफ होने के बाद पानी भी सुचारु रूप से बहने लगती है, लेकिन कुछ ही दिनों में प्लास्टिक कचरा नाले को अवरुद्ध कर देता है.
सफाई कर्मियों ने बताया कि बाजार में बने नाले में सबसे ज्यादा प्लास्टिक निकलता है. लोग अपने घरों के गैर जरूरी चीजों को नाला में फेंक देते हैं. इस कारण समस्या कम होने के बजाय बढ़ती जाती है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी निलाभ कृष्ण ने बताया कि नाला में घर के कचरे को नहीं फेंके. सबसे ज्यादा परेशानी स्थानीय लोगों को ही होती है. उन्होंने कहा कि मुख्य नाला में कहीं भी रुकावट होने पर पूरे शहर की स्थिति बिगड़ने लगती है.
यह तस्वीर वार्ड नंबर 13 कोसी काॅलोनी मोहल्ले की है. इसे हमारे पाठक विकास भारती ने भेजा है. उन्होंने बताया कि बरसात के बाद मोहल्ले की सड़क दलदल में बदल गयी है. लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानी होती है. फिसलन व किचकिच की वजह से रोजाना लोग हादसे के शिकार भी हो रहे है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण नहीं होने से परेशानी बढ़ती ही जायेगी. लोगों ने कहा कि वार्ड पार्षद को मामले की जानकारी दी गयी है. नगर प्रशासन समाधान के लिए शीघ्र पहल करे.
यह तस्वीर शहर के वार्ड नंबर 22 व 23 के मध्य से गुजरने वाले सड़क की है. नाला का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता रहता है. नगर परिषद द्वारा अभी तक एक बार भी यहां नाले की सफाई नहीं की गयी है. हल्की बारिश में भी सड़क जलमग्न हो जाती है. लोगों ने कहा कि दो वर्ष से नाला जाम होने के कारण पानी लौटकर आंगन में प्रवेश करने लगा है. यह तस्वीर हमारे पाठक रमण चौधरी ने भेजी है. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी स्थानीय प्रतिनिधि को भी दी गयी है. लोगों ने कहा कि समस्या का शीघ्र समाधान हो.
यह तस्वीर गांधी पथ में डॉ इशर नर्सिंग होम के समीप की है. इसे हमारे पाठक दीपक ने भेजा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल द्वारा शौचालय का पानी सड़कों पर बहाया जाता है. इस वजह से हमेशा बदबू आती रहती है. बदबू के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग कहते हैं कि कभी भी सड़क सूख नहीं पाती है. नगर परिषद को इस पर लगाम लगानी चाहिए. ज्ञात हो कि सड़क पर जलजमाव की समस्या से निजात को लेकर कई बार आंदोलन के बाद सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन लोगों की परेशानी कायम है.
यह शहर के गंगजला रेलवे ढ़ाला से पूरब की मुख्य सड़क है. सड़क से रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है. हल्की बारिश में भी सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. जिला प्रशासन द्वारा अभी तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. सड़क के मध्य जानलेवा गड्डे बन गये हैं. रोजाना लोग खासकर बाइक सवार हादसे के शिकार होते रहते हैं. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सड़क की बदहाली से व्यवसाय भी प्रभावित हो रही है. यह तस्वीर हमारे पाठक नंद किशोर ने भेजी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को पहल करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement