#Bihar : आरपीएफ DIG के घर लाखों की चोरी, सूचना के कई घंटे बाद पहुंची पुलिस

सहरसा : बिहारमें सहरसाके सदर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. आखिर रुकेगी भी कैसे, जब चोरी की सूचना के बाद भी पुलिस कई घंटे तक घटनास्थल का मुआयना तक करना मुनासिब नहीं समझती है. आम तो आम, खास लोगों के घर हुई चोरी पर भी पुलिस ज्यादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 10:00 PM

सहरसा : बिहारमें सहरसाके सदर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. आखिर रुकेगी भी कैसे, जब चोरी की सूचना के बाद भी पुलिस कई घंटे तक घटनास्थल का मुआयना तक करना मुनासिब नहीं समझती है. आम तो आम, खास लोगों के घर हुई चोरी पर भी पुलिस ज्यादा तवज्जो नहीं देती है. सहरसा पुलिस अपने ढ़ंग से ही काम करती है. ताजा मामला छत्तीसगढ़ के विलासपुर में आरपीएफ डीआइजी भवानी शंकर के घर चोरी का है. चोरों ने मंगलवार की रात घर के कई दरवाजे का ताला तोड़ उत्पात मचाया. चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली.

बुधवार की सुबह मामले की जानकारी होने पर घर की देख-रेख करने वालों की नजर पड़ी तो मामले की जानकारी गृहस्वामी व पुलिस को दी गयी. पुलिस को सूचना देने वाले ने बताया कि डीआइजी के पिता पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ सीबी यादव मधेपुरा में अपने तीसरे पुत्र योगेश जो कि स्टेट बैंक में कार्यरत हैं, के पास रहते हैं. वहीं दूसरा पुत्र डॉ भानू पंजाब में रहते हैं. मकान पूरी तरह खाली रहता है. मंगलवार की शाम वह बाहर की लाइट जला कर गया था. सुबह लाइट बंद करने आया तो देखा कि चोरी हो गयी थी.

बताया कि सूचना देने के चार घंटे के बाद पुलिस पहुंची. इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव व उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने विभागीय आदेश पर चोरी का जायजा लेकर सदर थाना को अवगत कराया. इसके बाद पुलिस जायजा लेने पहुंची. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि पुलिस की कार्यशैली में बदलाव लाना होगा.

Next Article

Exit mobile version