ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, मौत हादसा. कटैया पुल के समीप हुई घटना, सड़क जाम
कटैया पुल के समीप बुधवार को दिन के 11 बजे अनियंत्रित ट्रक ने एक 70 वर्षीय वृद्ध को रौंद दिया, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गम्हरिया/सिंहेश्वर : गम्हरिया थाना क्षेत्र के कटैया पुल के समीप बुधवार को दिन के करीब 11 बजे अनियंत्रित ट्रक ने एक 70 वर्षीय वृद्ध को रौंद दिया. जिसकी […]
कटैया पुल के समीप बुधवार को दिन के 11 बजे अनियंत्रित ट्रक ने एक 70 वर्षीय वृद्ध को रौंद दिया, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
गम्हरिया/सिंहेश्वर : गम्हरिया थाना क्षेत्र के कटैया पुल के समीप बुधवार को दिन के करीब 11 बजे अनियंत्रित ट्रक ने एक 70 वर्षीय वृद्ध को रौंद दिया. जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुपौल जिला के लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सपरदाहा टोला अमहा वार्ड संख्या 07 निवासी भूपन यादव के रूप में की गयी.
बताया गया कि क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब लोगों का पता चला कि किसी ट्रक ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया है. स्थानीय लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को समझते तब तक साइकिल सवार की मौत हो चुकी थी. जबकि मृतक के साथ में उनकी नातिन 14 वर्षीय गुड़िया कुमारी भी थी जो ठोकर लगने के बाद कुछ दूरी जा कर गिरी. इसमें वह घायल हो गयी. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सिंहेश्वर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
वहीं घटना स्थल पर गुस्साये ग्रामीणों ने तत्काल रोड का पूरी तरह से जाम कर दिया एवं मुआवजे की मांग करने लगे. हालांकि बाद में पुलिस के द्वारा जाम हटाते हुए शव को सिंहेश्वर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने बेटे के ससुराल जीवछपुर जाने के बाद नातिन के साथ बेटी के घर कटैया जा रहे थे. अपनी बेटी के घर से मात्र 100 मीटर पहले ही गम्हरिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि भूपन के सर का पिछला हिस्सा फट गया. घटना के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गयी. शव पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया.
प्रशासन की उदासीनता के कारण भूपन की गयी जान. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए बताया कि प्रशासन अगर पूर्व से सजग होती तो भुपन की मौत इस तरह नही होती. चूंकि इस सड़क में सिर्फ खतरे ही खतरें है. इसमें कई लोगों कि जाने भी जा चुकी है. लेकिन प्रशासन पुरी तरह से अंजान बना बैठा है. सिंहेश्वर से गम्हरिया जाने के क्रम में लगभग दर्जनों पेड़ सड़क पर इस तरह से झुके हुए हैं कि आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है.
सड़क के दोनों किनारे लगे पौधे इस तरह से सड़क पर झुके हुए हैं कि गाड़ियां कभी इधर तो कभी उधर भागता है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को हुई मौत का कारण सड़क किनारे झूके पौधे ही है. ट्रक को पेड़ से बचाने के लिये ड्राइवर ट्रक को साइड कर रहा था तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक भूपन से जा टकराया. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर समय रहते झूके हुए पेड़ को नहीं कटवाया गया तो और कई जाने इस मार्ग पर जानी निश्चित है.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
कटैया विश्वकर्मा मंदिर के पास हुई घटना के बाद ग्रामीण धीरे- धीरे काफी उग्र हो गये और सड़क को पुरी तरह से जाम कर दिया. दुर्घटना होने का कारण लोगों ने प्रशासन की उदासीनता को बताया और मुआवजे की मांग करने लगे. हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा स्थिति को नियंत्रण में कर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही गयी. तब जाकर स्थानीय लोगों ने जाम तोड़ा इसके बाद ही शव को पेास्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. मौके पर गम्हरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.