अफवाह या उपद्रव
सौरबाजार प्रखंड के गम्हरिया गांव की है घटना
सिर पर हाथ फेरते ही हाथ में आयी लटें
मनिहारे की दुकान पर खरीदारी को आयी थीं तीन महिलाएं, घटना के बाद हुईं गायब
बैजनाथपुर : चोटीकटवा गिरोह का आतंक सहरसा भी पहुंच गया. बुधवार को बैजनाथपुर चौक से लगभग 200 गज पूरब स्थित गम्हरिया गांव के वार्ड नंबर 12 में एक महिला की चोटी कट कटने की अफवाह फैली. बताया गया कि चोटी कटने का आभास होते ही महिला वहीं बेहोश हो गयी. उसे लोगों ने इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भरती कराया है. खबर पूरे गांव में फैल गयी और वहां लोगों का हुजूम जुट गया.
गांव के रघुनंदन शर्मा की पत्नी पीड़िता महिला सुलेखा देवी ने बताया कि बुधवार को वह शृंगार प्रसाधन की दुकान पर दुकानदारी कर रही थी. चार बजे अपराह्न के आसपास तीन महिला खरीदारी के लिए उसकी दुकान पर पहुंची.
उसे सामान दिखाते-दिखाते सुलेखा देवी ने अपने सिर पर हाथ फेरा. तो उसके लंबे बालों की लटें उसके हाथ में आ गयीं. बाल को कटा देख कर वह वहीं बेहोश होकर गिर गयी. खरीदारी को गई तीनों महिलाओं के चिल्लाने पर वहां आसपास के लोग जुटने लगे. सुलेखा देवी को बेहोश देख कर आनन-फानन में उठा उसे निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया. हालांकि इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ जवाहर प्रसाद ने कहा कि घबराहट में बेहोश हो गयी है. महिला खतरे से बाहर है. इधर घटना के बाद से वे तीनों महिलाएं गायब हैं. घटना के बाद से गांव सहित आसपास के इलाके में चोटीकटवा गिरोह का आतंक बढ़ गया है. खासकर लंबी बाल रखने वाली महिलाओं में डर समा गया है.
