मोटरसाइकिल की खातिर नवविवाहिता की हत्या!

रक्षाबंधन के दिन निकली ससुराल के लिए, अब तक कोई पता नहीं सौरबाजार : थाना क्षेत्र की रौता पंचायत के भादा गांव में महज एक बाइक की खातिर नवविवाहिता की हत्या कर लाश को गायब कर दिये जाने की आशंका को लेकर विवाहिता के भाई ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 5:16 AM

रक्षाबंधन के दिन निकली ससुराल के लिए, अब तक कोई पता नहीं

सौरबाजार : थाना क्षेत्र की रौता पंचायत के भादा गांव में महज एक बाइक की खातिर नवविवाहिता की हत्या कर लाश को गायब कर दिये जाने की आशंका को लेकर विवाहिता के भाई ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में चंदौर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर तीन के निवासी सूकन राम की पुत्री निक्की देवी के भाई अवधेश कुमार राम ने आरोप लगाया है कि भादा गांव निवासी राधे राम के पुत्र विकास कुमार राम के साथ मेरी बहन की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. जो गर्भवती थी.
उसे ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग कर प्रताड़ित करते थे. बाइक नहीं दिये जाने को लेकर उसकी हत्या कर लाश को गायब कर दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि आवेदन मिला है. आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. घटनास्थल के लिए पदाधिकारी को भेजा जा चुका है. वास्तविकता से अवगत होते ही विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि निक्की रक्षाबंधन के दिन यानी 7 अगस्त के दिन में अपने भाई को राखी बांध कर वापस अपने ससुराल भादा गांव चली गयी थी. उसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं है. इसलिए मायके वालों को हत्या कर लाश को जला देने की आशंका जतायी है. आवेदन में निक्की के पति विकास, ससुर राधे राम, सास व ननद कंचन कुमारी के विरुद्ध आरोप लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version