151 करोड़ की राशि गयी और आयी

सहरसा : सृजन विकास सहयोग समिति लिमिटेड, भागलपुर की मिलीभगत से राशि हेराफेरी मामले की जांच कर जिला चार सदस्यीय कमेटी ने रिपोर्ट जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को सौंप दी है. गठित चार सदस्यीय टीम के अध्यक्ष सह अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि टीम सदस्य डीआरडीए निदेशक रंजीत कुमार, एलडीएम आरके चौधरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2017 4:51 AM

सहरसा : सृजन विकास सहयोग समिति लिमिटेड, भागलपुर की मिलीभगत से राशि हेराफेरी मामले की जांच कर जिला चार सदस्यीय कमेटी ने रिपोर्ट जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को सौंप दी है. गठित चार सदस्यीय टीम के अध्यक्ष सह अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि टीम सदस्य डीआरडीए निदेशक रंजीत कुमार, एलडीएम आरके चौधरी, ट्रेजरी ऑफिसर राज कुमार एवं प्रधान सहायक कुंदन कुमार सिन्हा के साथ हेराफेरी मामले की जांच के दौरान पूरब बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा जाकर बैंक मैनेजर रंजिश दास से सभी जानकारी ली. जानकारी के अनुसार 2015 में 151 करोड़ राशि सृजन के खाते में गयी, लेकिन यह राशि

151 करोड़ की राशि गयी…
पुन: विशेष भू-अर्जन कार्यालय के खाते में लौट गयी. अाधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2012-13 में सृजन के खाते में विशेष भू-अर्जन कार्यालय की 151 करोड़ राशि ट्रांसफर की गयी थी जो वर्ष 2015 में विशेष भू-अर्जन कार्यालय के खाते में लौटी. इससे वापस हुई राशि के ब्याज की क्षति अवश्य हुई है. वहीं जिलाधिकारी ने जांच दल को सभी सरकारी खाते की जांच का निर्देश भी दिया था. इसकी जांच कर टीम ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है.

Next Article

Exit mobile version