कजाकिस्तान से विधायक से मांगी पांच करोड़ की रंगदारीकहा,
नहीं देने पर अंगरक्षक सहित उड़ा देंगे सुपौल के छातापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज कुमार बबलू को फोन से दी धमकी सहरसा : भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू से फोन पर कजाकिस्तान से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर विधायक को अंगरक्षक समेत जान से मारने की धमकी दी […]
नहीं देने पर अंगरक्षक सहित उड़ा देंगे
सुपौल के छातापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज कुमार बबलू को फोन से दी धमकी
सहरसा : भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू से फोन पर कजाकिस्तान से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर विधायक को अंगरक्षक समेत जान से मारने की धमकी दी गयी है. मालूम हो कि भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू शहरी क्षेत्र के गंगजला चौक निवासी हैं व सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. विधायक ने बताया कि शुक्रवार की रात उनके मोबाइल पर +7(243)808-0 नंबर से फोन आया.
फोन करनेवाले ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उनसे पांच करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की. फोन करनेवाले ने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर तुमको अंगरक्षक समेत उड़ा दिया जायेगा. विधायक ने कहा कि इस नंबर से तीन से चार बार फोन आया. इसके बाद उन्होंने यह नंबर ब्लॉक कर दिया. साथ ही सुपौल व सहरसा थाना को इसकी जानकारी दी. विधायक ने बताया कि फोन करनेवाले
कजाकिस्तान से विधायक…
का नंबर ट्रू कॉलर पर रूस का बता रहा था, जबकि सहरसा थाने को इसकी जानकारी देने के बाद बताया गया कि यह फोन रूस के पास स्थित कजाकिस्तान से किया गया था. विधायक ने बताया कि फोन करनेवाले की भाषा बहुत हद तक मुंबइया बोली की तरह लग रही थी. हालांकि विधायक ने यह भी कहा कि इस तरह की धमकी से वे डरनेवाले नहीं हैं.