सहरसा-पूर्णिया रेल व सड़क मार्ग हुआ बंद
कई ट्रेनें हुईं रद्द, तो कई चलेगी दूसरे स्टेशन से सहरसा/सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-पूर्णिया रेलखंड के बीच बनमनखी और सरसी स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर पानी चढ़ जाने से बनमनखी-सरसी रेल परिचालन पर मंगलवार की रात से ब्रेक लगा दी गयी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बनमनखी और सरसी के […]
कई ट्रेनें हुईं रद्द, तो कई चलेगी दूसरे स्टेशन से
सहरसा/सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-पूर्णिया रेलखंड के बीच बनमनखी और सरसी स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर पानी चढ़ जाने से बनमनखी-सरसी रेल परिचालन पर मंगलवार की रात से ब्रेक लगा दी गयी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बनमनखी और सरसी के बीच 31/0 और 32/0 के बीच एकाएक ट्रैक पर पानी का दबाव बढ़ गया. वहीं शाम होते-होते पानी ट्रैक के ऊपर और नीचे से जाने लगा. जिसके बाद आनन-फानन में रेल से जुड़े एइएन दिनेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कुमार गौरव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मुकुल राव आदि ने ट्रैक पर पहुंच स्थिति से समस्तीपुर रेल मंडल को अवगत कराया.
जिसके बाद रात साढ़े नौ बजे के लगभग समस्तीपुर रेल मंडल के आदेश पर बनमनखी और सरसी के बीच रेल परिचालन पर ब्रेक लगा दिया गया. जिसके बाद सहरसा से पूर्णिया जाने वाली सभी ट्रेनें बनमनखी से ही लौट गई. वहीं सड़क मार्ग में मधेपुरा के समीप ही कटाव हो जाने के कारण मंगलवार से ही परिचालन को बंद करा दिया गया था. वहीं पूर्णिया से मीरगंज के बीच कई जगहों पर सड़क कट गया है.
बनमनखी तक जायेगी ट्रेन
स्टेशन अधीक्षक नवीन चंद्र यादव ने बताया कि बुधवार को सियालदह से सहरसा आने वाली हाटेबजारे एक्सप्रेस बाढ़ के कारण बुधवार को रद्द रही. वहीं सहरसा पूर्णिया के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की एक रैक पूर्णिया में ही फंस जाने के कारण रद्द कर दी गयी है. वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष शरण ने बताया कि गुरुवार को सहरसा-पूर्णिया सवारी गाड़ी बनमनखी तक चलेगी. सियालदह सहरसा हाटेबजारे एक्सप्रेस प्राणपुर रोड तक, जयनगर कटिहार जानकी एक्सप्रेस बनमनखी तक, सहरसा पूर्णिया एक्सप्रेस बनमनखी तक ही चलेगी.