तीन वर्षीय बच्ची डूबी, मौत
महिषी/सहरसा : क्षेत्र की राजनपुर पंचायत के राजनपुर निवासी बसंत पंडित की तीन वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी की पानी में लुढ़क कर गिर जाने से डूब कर मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बच्ची के शव को पानी से बाहर निकाल अंचलाधिकारी व थाना प्रशासन को घटना की सूचना दी. अंचलाधिकारी रमण प्रसाद वर्मा घटना […]
महिषी/सहरसा : क्षेत्र की राजनपुर पंचायत के राजनपुर निवासी बसंत पंडित की तीन वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी की पानी में लुढ़क कर गिर जाने से डूब कर मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बच्ची के शव को पानी से बाहर निकाल अंचलाधिकारी व थाना प्रशासन को घटना की सूचना दी. अंचलाधिकारी रमण प्रसाद वर्मा घटना स्थल पर सदलबल पहुंच सबको पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भिजवाया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की है.
20 वर्षीय युवती डूबी, मौत
नवहट्टा. प्रखंड के बकुनियां गांव में कोसी नदी में डूबने से मो सलाउद्दीन की 20 वर्षीय पुत्री जन्नती खातून की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख शमीम अख्तर, सीओ शफी अख्तर घटनास्थल पर पहुंच गये थे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जन्नती खातून पानी लेने के लिए पड़ोस में जाने के लिए निकली. जाने के क्रम में अधिक पानी व नदी की तेज धारा की चपेट में आ गयी. जिसकी मौत घटना स्थल पर डूबने से हो गयी.