हाटे बजारे एक्सप्रेस हुई रद्द कोसी जायेगी बनमनखी तक

सहरसा : समस्तीपुर रेल मंडल में बाढ़ के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बनमनखी-सरसी रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया है. इसके कारण सहरसा से सियालदह जाने वाली हाटेबजारे एक्सप्रेस 13163 व 13164 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 5:56 AM

सहरसा : समस्तीपुर रेल मंडल में बाढ़ के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बनमनखी-सरसी रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया है. इसके कारण सहरसा से सियालदह जाने वाली हाटेबजारे एक्सप्रेस 13163 व 13164 को 20 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है.

इसके अलावे पटना से पूर्णिया जाने वाली कोसी एक्सप्रेस18698 व 18697 अब बनमनखी तक ही जायेगी. वहीं सहरसा से पूर्णिया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 55564, 55572, 55584 व 15284 भी बनमनखी तक ही जायेगी. उक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने दी है.

31 तक चलेगा स्वच्छता अभियान
सहरसा. समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा जंकशन पर 31 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इसकी मॉनीटरिंग समस्तीपुर के अधिकारी करेंगे. अभियान के तहत स्टेशन परिसर, ट्रेन सहित अन्य जगहों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version