1044 बोतल शराब जब्त, चार धराये

सफलता. सदर थाना व उत्पाद विभाग ने की अलग-अलग कार्रवाई सदर थाना पुलिस ने कायस्थ टोला व बटराहा में की छापेमारी उत्पाद विभाग ने पटुआहा के समीप की कार्रवाई शराबी व शराब कारोबारी दोनों पुलिस के रडार पर सहरसा : शराबबंदी कानून का सहरसा में असर दिखना शुरू हो गया है. लगातार शहर के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 5:57 AM

सफलता. सदर थाना व उत्पाद विभाग ने की अलग-अलग कार्रवाई

सदर थाना पुलिस ने कायस्थ टोला व बटराहा में की छापेमारी
उत्पाद विभाग ने पटुआहा के समीप की कार्रवाई
शराबी व शराब कारोबारी दोनों पुलिस के रडार पर
सहरसा : शराबबंदी कानून का सहरसा में असर दिखना शुरू हो गया है. लगातार शहर के विभिन्न इलाके से शराब की बरामदगी हो रही है. उत्पाद विभाग व सदर थाना पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है. कई शराब कारोबारी व शराबी दोनों विभागों के रडार पर है. पुलिस की इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. कई कारोबारी जेल जा चुके हैं. वही कई कारोबारी व पुलिस के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है. वह कब पुलिस के गिरफ्त में आ जाय कहना मुश्किल है. वही पुलिस सूत्रों के अनुसार कई सफेदपोश भी पुलिस व उत्पाद विभाग के रडार पर हैं. जहां इस तरह की कार्रवाई से आम लोग खुश हैं व पुलिस व उत्पाद विभाग की कार्रवाई को अच्छी पहल बता रहे हैं.
वहीं कारोबारी हरेक गतिविधि पर नजर बनाये हुए हैं. छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी एक दूसरे को मामले से अवगत करा सावधान करा रहे हैं.
उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई : उत्पाद विभाग ने गुरुवार की अहले सुबह बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर विभाग के अधीक्षक रजनीश ने सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित पटुआहा के समीप दिल्ली हाट के समीप एक भुसखार से गुप्त सूचना के आधार पर अरूणाचल प्रदेश निर्मित 55 कार्टून शराब बरामद की. उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि 750 एमएल के 528 बोतल व 375 एमएल के 264 बोतल शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. छापेमारी में सब इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह, देवेंद्र पासवान सहित सैप के जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. राज्य में शराबबंदी कानून लागू है. इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है. कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात जिले के विभिन्न जगहों से चार नशेड़ी प्रदीप साह, नूनूलाल मुखिया, अशोक पोद्दार, सुरखन साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
252 बोतल के साथ चार गिरफ्तार : वहीं सदर थाना पुलिस ने बटराहा व कायस्थ टोला में छापेमारी कर 252 बोतल शराब के साथ चार कारोबारी वार्ड नंबर 26 निवासी संतोष कुमार, रंजीत पोद्दार, टिंकू पोद्दार व मारूफगंज निवासी मुकेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी पुलिस अधीक्षक गणपति ठाकुर ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. सूचना मिली कि बटराहा व कायस्थ टोला में भारी मात्रा में शराब कारोबार के लिए लाया गया है. इसके बाद सदर थानाध्यक्ष भाई भरत के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी तो 180 एमएल के 228 बोतल व 375 एमएल के 24 बोतल शराब बरामद की गयी.

Next Article

Exit mobile version