सहरसा : भागलपुर के सृजन घोटाले को लेकर सहरसा में भी रुपये की हेराफेरी का मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया है. डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर वरीय कोषागार पदाधिकारी राजकुमार ने सृजन महिला विकास समिति, भागलपुर की संचालिका मनोरमा देवी, बैंक ऑफ बड़ौदा सहरसा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक एवं अन्य सहयोगी, बैंक ऑफ बड़ौदा भागलपुर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक
सहरसा में मनोरमा देवी बैंक…
एवं अन्य सहयोगी, विशेष भू अर्जन कार्यालय सहरसा के तत्कालीन पदाधिकारी, (जिनके हस्ताक्षर से राशि सृजन के खाते में ट्रांसफर की गयी), रोकड़पाल और प्रधान सहायक को प्रथमदृष्टया दोषी पाते हुए मामला दर्ज कराया है.