सहरसा : उतर बिहार व खासकर पड़ोसी जिलों में आयी बाढ़ को लेकर विस्थापितों की मदद के लिए पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन के नेतृत्व में नगर भाजपा सहित अन्य दिन रात एक कर पैकेट का निर्माण कर रहे हैं. बटराहा स्थित पूर्व विधायक के आवास पर सुबह से लेकर रात तक दर्जनों कार्यकर्ता पैकेट निर्माण में लगे हुए हैं. पूर्व विधायक श्री रंजन ने बताया कि मंगलवार को एक हजार पैकेट अररिया भेजा जायेगा. एक व्यक्ति के लिए एक पैकेट का निर्माण किया गया है. जिसमें चूरा, मूरही, दालमोट, सतू, चीनी, चायपती, बिस्किट, माचिस, मोमबती, पानी बोतल, नमक, साबुन सहित 15 सामग्री है.
उन्होंने कहा कि एक जगह भेजने में वहां विस्थापितों के बीच वितरण करने में परेशानी होती थी. जिसके कारण कार्यकर्ताओं के सहयोग से पैकेट का निर्माण किया जा रहा है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष माधव चौधरी, नगर अध्यक्ष पंकज कुमार, श्रीकृष्ण झा, दिवाकर सिंह, भगवान झा, सुधीर राजहंस, सुभाष कुमार, प्रो फूल झा, शिवभूषण सिंह, विपीन प्रकाश, दिनेश यादव, राजीव रंजन साह, रफत परवेज, महताब आलम, संजीव कुंवर, नवीन पांडेय, मिहीर झा, संजीव झा, नवीन झा, भैरव झा, राजेश सिंह, रंजीत चौधरी, अमन सिंह, त्रिलोक झा, आदर्श कुमार, दिनेश कुमार, मुन्ना भगत, चिंटू पांडेय, सत्यम सिंहा, रौशन गांधी, मुकेश झा, अमित झा, गोलू सहित अन्य मौजूद थे.