छह दिन की बच्ची पर हथियार से किया वार

कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार के कमलपुर में रविवार सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने सोनी देवी की छह दिन की बच्ची को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया, जहां बच्ची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 6:03 AM

कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार के कमलपुर में रविवार सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने सोनी देवी की छह दिन की बच्ची को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया, जहां बच्ची की स्थिति देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार कमलपुर निवासी अर्जुन चौधरी और महंत चौधरी के बीच में पूर्व से ही जमीन विवाद हो रहा था.

रविवार सुबह फिर जमीन को लेकर हुए विवाद मेंदोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इसमें घर में सोये हुए अर्जुन चौधरी की पुत्री सोनी देवी की छह दिन की बच्ची को दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से शरीर पर वार कर कई जगह जख्मी कर दिया व बच्ची की छठी मनाने सहरसा बस्ती से आये अर्जुन चौधरी के दामाद के सिर पर भी धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. पीड़ित सोनी देवी ने फर्द बयान में बनगांव थाना में महंत चौधरी, रामसेवक चौधरी, सीता देवी, रूबी देवी और खुशबू देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बनगांव थाना प्रभारी सरवर आलम ने बताया कि पीड़ितों के बयान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते मामले के आरोपित रामसेवक चौधरी सहित एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version