सिपेज वाटर ने तोड़ी किसानों की कमर

नवहट्टा : प्रखंड के 14 पंचायत में कोसी नदी के बाढ़ व सिपेज ने किसानों की कमर ही तोड़ दी है. तटबंध के अंदर बाढ़ तो तटबंध के बाहर सिपेज व बुढ़िया चौहट्टा ड्रेनेज में अधिक जलवृद्धि के कारण प्रखंड के किसानों के खेत में लहलहा रही धान की फसल डूब गयी. किसान दाने-दाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 2:52 AM

नवहट्टा : प्रखंड के 14 पंचायत में कोसी नदी के बाढ़ व सिपेज ने किसानों की कमर ही तोड़ दी है. तटबंध के अंदर बाढ़ तो तटबंध के बाहर सिपेज व बुढ़िया चौहट्टा ड्रेनेज में अधिक जलवृद्धि के कारण प्रखंड के किसानों के खेत में लहलहा रही धान की फसल डूब गयी. किसान दाने-दाने के मोहताज हो गये हैं. किसानों को चिंता है कि धान के फसल बर्बाद होने से साल भर पेट की भूख कैसे मिटेगी. तटबंध के अंदर सात पंचायत हाटी, बकुनिया, डरहार, केदली, नौला, सत्तौर व शाहपुर में तो कोसी के बाढ़ ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी है.

वहीं तटबंध के बाहरी क्षेत्र के पंचायत कासिमपुर, नवहट्टा पूर्वी, नवहट्टा पश्चिमी, खड़का तेलवा, मोहनपुर, शाहपुर, चंद्रायण व मुरादपुर पंचायत के किसानों के खेत में लगी धान की फसल को कोसी के सिपेज व बुढ़िया चौहट्टा ड्रेनेज में अत्यधिक जलवृद्धि ने नष्ट कर दिया है. कुल मिला कर कोसी के कोपभाजन बने प्रखंड वासी को कोसी की त्रासदी झेलनी होगी. लोगों की नजर अब शासन व प्रशासन पर है कि क्या प्रखंडवासी को फसल मुआवजा मिलेगा, या फिर उस पर ग्रहण लग जायेगा.

Next Article

Exit mobile version