गलत इलाज से मौत आरोप. हर्ट के मरीज को लगा दिया स्लाइन
आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख यातायात किया बाधित बैजनाथपुर : हर्ट के मरीज को बुखार रहने पर प्रैक्टिशनर डॉक्टर ने स्लाइन लगा दिया. जिससे अधेड़ महिला की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण व परिजनों ने आक्रोशित होकर भवटिया-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग स्थित आस्था पब्लिक स्कूल के समीप बीच सड़क […]
आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख यातायात किया बाधित
बैजनाथपुर : हर्ट के मरीज को बुखार रहने पर प्रैक्टिशनर डॉक्टर ने स्लाइन लगा दिया. जिससे अधेड़ महिला की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण व परिजनों ने आक्रोशित होकर भवटिया-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग स्थित आस्था पब्लिक स्कूल के समीप बीच सड़क पर शव को रखकर जाम कर यातायात को घंटों बाधित कर दिया. सहरसा-सोनवर्षा की ओर जाने वाले लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही सौरबाजार थाना एसआइ अरुण सिंह ने घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन कोई समझने को तैयार नहीं था.
स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी इस मामले को सुलझाने में काफी मशक्कत करते दिखे. मिली जानकारी के अनुसार सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के अजगैबा पंचायत वार्ड नंबर 6 निवासी करीब 40 वर्षीय मसोमात रीता देवी पूर्व से ह्रदय की मरीज थी. बुखार आने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए थाना से करीब 200 मीटर दक्षिण डॉ रामकुमार रमन के यहां भरती कराया गया. जहां डॉक्टर के द्वारा जांच कर स्लाइन लगा दिया गया. जिससे थोड़ी देर बाद बदन फूलने लगा. जिसे देख कर साथ में आये परिजनों से उसे वहां से बेहतर इलाज के लिए सहरसा ले जाने को कहा. परिजनों ने बताया कि जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी.
स्थानीय मुखिया, समिति व समाजसेवियों की पहल के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. मौके पर सौरबाजार थाना एसआई अरुण कुमार सिंह, मुखिया अजगैबा पंचायत विजेंद्र यादव, अंजनी कुमार, अरुणा देवी, पूर्व मुखिया मनोज यादव, वार्ड सदस्य जयजय यादव आदि मौजूद थे.