बनमा इटहरी : मध्य विद्यालय कासिमपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक शिवनारायण सिंह द्वारा अवैध रूप से वीएसएस के खाते से विभिन्न मदों की राशि की निकासी कर गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक मिर्जा मोबीन बेग समेत विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव व ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश सिंह को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की.
बीइओ ने 12 अगस्त 2017 को आदेश जारी कर कहा कि पूर्व प्रधानाध्यापक शिवनारायण सिंह 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण कार्यालय में जमा करें. अन्यथा आपके विरुद्ध अग्रेतर कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारी को लिखा जायेगा. ग्रामीणों द्वारा पूर्व प्रधानाध्यापक पर बिना वीएसएस की बैठक किये वीएसएस के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर छात्रवृत्ति, पोशाक एवं परिभ्रमण की राशि की अवैध निकासी कर गबन करने का आरोप है. बीइओ मिथिलेश सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी को छह माह पहले अवगत करा दिया गया है और ग्रामीणों का भी आवेदन प्राप्त हुआ है.