डीलर बदलने की मांग को लेकर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

सहरसा : स्थानीय वार्ड नंबर 33 के जन वितरण प्रणाली उपभोक्ताओं ने डीलर उमेश राम की दुकान रद्द किये जाने व दूसरे वार्ड के डीलर में टैग किये जाने को लेकर सदर एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल के कार्यालय से बाहर रहने के कारण दर्जनों उपभोक्ता अपना आवेदन नहीं दे सके. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 5:32 AM

सहरसा : स्थानीय वार्ड नंबर 33 के जन वितरण प्रणाली उपभोक्ताओं ने डीलर उमेश राम की दुकान रद्द किये जाने व दूसरे वार्ड के डीलर में टैग किये जाने को लेकर सदर एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल के कार्यालय से बाहर रहने के कारण दर्जनों उपभोक्ता अपना आवेदन नहीं दे सके. उपभोक्ताओं ने बताया कि पूर्व में वार्ड संख्या 33 के डीलर उमेश राम की दुकान से राशन दिया जाता था. उक्त डीलर द्वारा भारी अनियमितता किये जाने के बाद डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी है.

उनके यहां राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को वार्ड 38 के डीलर से टैग कर दिया गया है. वार्ड 33 में दो अन्य डीलर हैं, जिससे टैग करने पर आसानी से राशन मिल सकता है. उपभोक्ताओं की सुविधाओं को देखते हुए वार्ड 33 के ही डीलर से जोड़ा दिया जाता है तो राशन सही समय पर मिल सकेगा. अभी जिस डीलर में टैग किया गया है, उससे राशन मिलन संभव नहीं दिख रहा है. मौके पर रीमा खातून, जुली खातून, हलीमा, अकबरी, अख्तर, अली हैदर, गुलशन आरा, साजी खातून, रानी खातून, रोजिदा खातून, अलिना खातून, नजारा खातून, रुखसाना, अंजुम आरा, रानो, हुशना बानो, अजीमा खातून, मो जुहत, तैरुना खातून, मुन्नी खातून, सलीना खातून सहित दर्जनों मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version