सहरसा : जहरीली आइसक्रीम खाने से चार गांवों के चार दर्जन बच्चे बीमार, देखें वीडियो…
सहरसा : बनमा इटहरी प्रखंड क्षेत्र में आइसक्रीम खाने से लगभग चार दर्जन बच्चे बीमार हो गये. इन बच्चों को इलाज के लिए सोनबरसा पीएचसी में भरती कराया गया है. अस्पताल में भरती बीमार बच्चों के परिजनों ने बताया कि प्रियेनगर, बादशाह नगर, कोल्टवा गांव से बच्चों को इलाज कराने के लिए आये हैं. पीड़ितों […]
सहरसा : बनमा इटहरी प्रखंड क्षेत्र में आइसक्रीम खाने से लगभग चार दर्जन बच्चे बीमार हो गये. इन बच्चों को इलाज के लिए सोनबरसा पीएचसी में भरती कराया गया है. अस्पताल में भरती बीमार बच्चों के परिजनों ने बताया कि प्रियेनगर, बादशाह नगर, कोल्टवा गांव से बच्चों को इलाज कराने के लिए आये हैं.
पीड़ितों ने बताया कि अन्य दिनों के तरह ही सोमवार को भी जब आइसक्रीम वाला गांव आया, तो सभी बच्चे आइसक्रीम खाने उनके पास पहुंच गये. बच्चे आइसक्रीम खरीद कर खाने लगे. आइसक्रीम खाने के करीब आधे घंटे बाद बच्चों को उल्टी होना शुरू हो गया. इसके बाद परिजन ने बच्चों को इलाज के लिए सोनबरसा पीएचसी ले आये. यहां आने पर उन्हें पता चला कि आसपास के और कई गांवों के बच्चे इलाज के लिए भरती हैं. वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने भी आइसक्रीम खाने से बीमार होने की बात कही है.