profilePicture

अपहृत छात्रा के परिजनों के साथ मारपीट

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक निवासी अपहृत छात्रा के परिजनों के साथ मारपीट व छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. सदर थाना में नवहट्टा नारायणपुर निवासी शैलेंद्र कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि दो सितंबर की सुबह वह, सुधीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 4:39 AM

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक निवासी अपहृत छात्रा के परिजनों के साथ मारपीट व छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. सदर थाना में नवहट्टा नारायणपुर निवासी शैलेंद्र कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि दो सितंबर की सुबह वह, सुधीर कुमार, नीरज कुमार, बबलू कुमार अपहृत छात्रा के पिता काजू प्रभाकर से मिलने गये थे. पिता को साथ लेकर वह लोग सदर थाना जा रहे थे

कि घर से निकलते ही योगेंद्र यादव, अरविंद यादव, रूदल यादव, देवन यादव, मुन्ना यादव, कुंदन यादव सहित अन्य अज्ञात ने हथियार से लैस होकर घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान मुन्ना कुमार ने नीरज के गले से सोने का चेन, मोबाइल, रूदल यादव ने काजू प्रभाकर के जेब से 40 हजार छीन लिया. देवन यादव ने सुधीर कुमार के जेब से पांच हजार रुपये व सोने का अंगूठी छीन ली. किसी तरह पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस को आते देख सभी भाग गये.

लगाया गया आरोप बेबुनियाद : अोमप्रकाश
आरोपितों द्वारा पुत्र की पुलिस से पिटाई करवाने के बाबत अोमप्रकाश ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. उन्हें किसी बात की जानकारी नहीं है. प्रशासन उसकी बात पर किसी की पिटाई कर देगी, यह संभव नहीं है. लड़की के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था. उसने तो सिर्फ लड़की की सकुशल बरामदगी की मांग पुलिस से की थी. उसके कहने पर पुलिस किसी को पीटेगी और किसी को छोड़ देगी, यह झूठा आरोप है. कानून अपना काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version