सशक्त करनेवाला जनप्रतिनिधि चाहिए

सहरसा : मतदाताओं को मत के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से प्रभात खबर द्वारा मंगलवार को शहर के महिलाओं के बीच वोट करें देश गढ़ें परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में शामिल महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता देखी गयी. महिलाओं ने कहा कि आधी आबादी को सशक्त करने वाला जनप्रतिनिधि ही मान्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2014 6:05 AM

सहरसा : मतदाताओं को मत के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से प्रभात खबर द्वारा मंगलवार को शहर के महिलाओं के बीच वोट करें देश गढ़ें परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में शामिल महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता देखी गयी. महिलाओं ने कहा कि आधी आबादी को सशक्त करने वाला जनप्रतिनिधि ही मान्य होगा. महिलाओं ने कहा कि इस बार आधी-आबादी किसी के झांसे में नहीं आने वाली है.

ठा वादा नहीं सहेंगे

शहर के आधी आबादी मतदाताओं ने कहा कि वोट के लिए चुनाव में दर्जनों झूठा वादा करने वाले नेताओं को महिलाएं सहन नहीं करेगी. प्रमंडलीय मुख्यालय होने के बावजूद सहरसा पिछड़ा है. सभी नेता बाद में बने जिलों को तरजीह दे रहा है, लेकिन इस बार प्रमंडलीय मुख्यालय का विकास करने वाले को ही सांसद बनायेंगे. महिलाएं किसी से कम नहीं है. बावजूद प्रत्याशी पुरुष से ही संपर्क कर जा रहे हैं, जो प्रत्याशी महिलाओं को तरजीह देगा, वही जनप्रतिनिधि मान्य होगा.

Next Article

Exit mobile version