डायरिया का प्रकोप, एक महिला की मौत

जीतापुर : सदर प्रखंड अंतर्गत मुरहो गांव की महादलित टोला में डायरिया फैलने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं दर्जनों अक्रांत हैं. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरहो में किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम के द्वारा गुरुवार को महादलित टोला पहुंच कर डीडीटी का छिड़काव किया तथा रोगियों की जांच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 4:30 AM

जीतापुर : सदर प्रखंड अंतर्गत मुरहो गांव की महादलित टोला में डायरिया फैलने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं दर्जनों अक्रांत हैं. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरहो में किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम के द्वारा गुरुवार को महादलित टोला पहुंच कर डीडीटी का छिड़काव किया तथा रोगियों की जांच कर दवा दी गयी.

जानकारी के अनुसार प्रखंड के मुरहो गांव के महादलित टोला में बुधवार को कई घरों में लोग डायरिया से पीड़ित हो गये और ग्रामीण डाॅक्टर से इलाज करवा रही एक महिला कबूतरी देवी की स्थिति जब गंभीर हो गयी तो रात आठ बजे उसे पीएचसी लाया गया. उसकी हालत नाजुक रहने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए एंबुलेंस से आनन-फानन में उसे मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पीएचसी प्रभारी डाॅ एलके लक्षमण ने कहा कि अगर दो घंटे पहले वह आ जाती तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. इस घटना के बाद झोला छाप डॉक्टर से इलाज करवा रहे सभी दर्जनों पीड़ित अस्पताल मुरहो आकर इलाज करवाने लगे.
भानुप्रताप मंडल, निरंजन कुमार, रविंद्र यादव, भवेश कुमार ने सभी पीड़ित को मुरहो पीएचसी में पहुंचाया और इलाज शुरू करवाया. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मुसहरी टोला में छोटी-छोटी मछली के खाने से अक्सर ये लोग डायरिया के शिकार हो जाते हैं, जबकि अभी बाढ़ से पानी दूषित है, उदाहरण के तौर पर जिस नदी में जानवरों के शव का दिखायी देता है, उस नदी से निकाली गयी मछली का प्रयोग नहीं करना चाहिये. गर्मी के कारण भी डायरिया फैला रहा है. मुरहो पीएचसी प्रभारी डा एलके लक्ष्मण ने बताया कि हमारी टीम के सभी सदस्य मुरहो मुसहरी टोले जाकर कैंप कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में है. सभी को साफ-सुथरा रहने के लिए कहा गया है. सभी पीड़ित का इलाज किया जा रहा है. सभी सुधार के स्थिति में है. पीड़ितों में छह वर्षीय लुसी कुमारी, आठ वर्षीय करण कुमार, 47 वर्षीय गीता देवी, सात वर्षीय कृष्ण कुमार, 38 वर्षीय कलिया देवी शामिल है. वहीं डॉक्टर की टीम डा रविप्रकाश वर्मा, एजाज अहमद, निखहत इमाम सहित अन्य अस्पताल के सभी कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version