अस्पताल प्रशासन ने सौंपी लालू की इंज्युरी रिपोर्ट

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक निवासी लालू यादव की इंज्युरी रिपोर्ट सदर अस्पताल से निर्गत की जा चुकी है. जानकारी के अनुसार सदर थाना के सअनि प्रकाश पासवान ने 31 अगस्त को सदर अस्पताल प्रशासन से लालू की इंज्युरी रिपोर्ट की मांग की थी. इसके बाद चार सितंबर को अस्पताल के डॉक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 4:31 AM

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक निवासी लालू यादव की इंज्युरी रिपोर्ट सदर अस्पताल से निर्गत की जा चुकी है. जानकारी के अनुसार सदर थाना के सअनि प्रकाश पासवान ने 31 अगस्त को सदर अस्पताल प्रशासन से लालू की इंज्युरी रिपोर्ट की मांग की थी. इसके बाद चार सितंबर को अस्पताल के डॉक्टर नीरज कुमार नीरव ने इंज्युरी रिपोर्ट लिख मरीज के हायर सेंटर रेफर हो जाने के कारण ओपिनियन को रिज़र्व रख लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वराज हॉस्पिटल से इंज्युरी रिपोर्ट मिलने के बाद फाइनल रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी जायेगी.

पांच इंज्युरी का उल्लेख : सूत्रों के अनुसार इंज्युरी रिपोर्ट में पांच जगह लालू के इंजर्ड होने की बात लिखी गयी है. वहीं फाइनल इंज्युरी स्वराज हॉस्पिटल से रिपोर्ट मिलने के बाद ही दी जायेगी.
पुलिस पर पिटाई का आरोप : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान लालू ने बताया था कि एक छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस उसके पिता व भाई को पूछताछ के लिए थाना ले गयी थी. इसके बाद वह स्वयं थाना जाकर पुलिस के सामने उपस्थित हो गया. थानाध्यक्ष के वेश्म में उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. उनलोगों ने पिटाई तब तक कि जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. इसके बाद उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
एसडीपीओ कर रहे हैं मामले की जांच: पुलिस पर पिटाई का आरोप सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी को मामले की जांच का आदेश दिया था. एसडीपीओ ने डॉक्टर के इंज्युरी रिपोर्ट आने के बाद युक्ति संगत कार्रवाई की बात कही थी.
क्या था मामला: मालूम हो कि गंगजला निवासी एक छात्रा 28 अगस्त को कोचिंग जाने के दौरान गायब हो गयी थी. इसके बाद लड़की के पिता ने सदर थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था. पुलिस मामले में दो युवकों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भी भेज चुकी है.
महाराष्ट्र से लड़की बरामद : पुलिस गायब लड़की को महाराष्ट्र से बरामद कर चुकी है. गुरुवार को पुलिस उसे बयान के लिए कोर्ट ले गयी. मामले की गंभीरता को देखते पूरी सतर्कता बरती गयी थी.

Next Article

Exit mobile version