11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा के अपहरण में लालू की थी भूमिका

सहरसा : छात्रा अपहरण मामले में अपनी संलिप्तता से इंकार करने वाले युवक लालू की भूमिका लड़की के बयान के बाद सामने आ रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा ने न्यायालय में दिये 164 के बयान में लालू की भूमिका की बात कही है. छात्रा ने कहा कि लालू साजिश के तहत उसे एक […]

सहरसा : छात्रा अपहरण मामले में अपनी संलिप्तता से इंकार करने वाले युवक लालू की भूमिका लड़की के बयान के बाद सामने आ रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा ने न्यायालय में दिये 164 के बयान में लालू की भूमिका की बात कही है. छात्रा ने कहा कि लालू साजिश के तहत उसे एक जगह ले गया. जहां एक चारपहिया वाहन से उसे समस्तीपुर ले जाया गया.

जहां से लालू व उसका साथी दोनों युवक लौट गया. वहां दो अनजान युवक ट्रेन से उसे मुम्बई ले जाने लगे. एक स्टेशन पर उसने पाया कि दोनों युवक सो रहा था. मौका देख वह वहां उतर गयी. जहां एक महिला को आपबीती सुनाई तो वह उसे एक थाना ले गयी. जहां से उसे रिमांड होम भेजा गया. होम से उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी. मालूम हो कि बीते 28 अगस्त को एक छात्रा गायब हो गयी थी. परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने पर छात्रा के पिता ने सदर थाना में अज्ञात के विरूद्व मामला दर्ज करवाया था.

सीसीटीवी फुटेज में आया था नजर : सदर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान में शहर के एक जगह पर छात्रा के गुजरने के चंद क्षणों के बाद लालू व एक युवक को बाइक से देखे जाने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार उसके बाद पुलिस ने लालू की खोज शुरू कर दी, लेकिन वह पुलिस से बचता रहा. इसी दौरान उसने थाना पहुंच अपनी संलिप्तता नहीं होने की बात कही, लेकिन पुलिस उसे अप्राथमिक अभियुक्त मान कर अनुसंधान को आगे बढ़ाती गयी. जिसके कुछ दिन बाद ही पुलिस को छात्रा के महाराष्ट्र में होने की बात की जानकारी मिली. सूत्रों के अनुसार पुलिस लालू व एक युवक की संलिप्तता को मान कर ही अनुसंधान कर रही थी. मालूम हो कि पुलिस मामले में दो युवक सौरबाजार धनछोहा निवासी समर खां व भरगामा अररिया निवासी शिवम कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है.
एसपी ने सिपाही को किया निलंबित : पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने अपहरण मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त लालू कुमार की थाना में पिटाई मामले में सदर थाना में पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पदस्थापित सिपाही सन्नी कुमार को निलंबित कर दिया है. मालूम हो कि मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी को जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया था. जानकारी के अनुसार एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने कार्रवाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें