प्रद्युम्न हत्याकांड की हो निष्पक्ष जांच

सहरसा : प्रद्युम्न हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को एनएसयूआइ ने शंकर चौक मंदिर प्रागंण में एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते पूर्व एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि बगैर सीबीआइ जांच कराये प्रद्युम्न की हत्या की गुत्थी से पर्दा हटना असंभव है. रियान इंटरनेशनल स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 4:41 AM

सहरसा : प्रद्युम्न हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को एनएसयूआइ ने शंकर चौक मंदिर प्रागंण में एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते पूर्व एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि बगैर सीबीआइ जांच कराये प्रद्युम्न की हत्या की गुत्थी से पर्दा हटना असंभव है. रियान इंटरनेशनल स्कूल भाजपा के वरिष्ठ नेत्री का है. जिस कारण हरियाणा पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कदापि नहीं कर सकती है.

दूसरी तरह 15 दिनों के अंदर दो बड़ी घटना घटी है. पहला दागी बाबा रामरहीम को न्यायालय द्वारा सजा सुनाने के बाद बाबा समर्थकों का हिंसक उत्पात और स्कूली छात्र की हत्या पर राज्य सरकार का उदासीन रवैया, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अयोग्य होना साबित करता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाये. इस मौके पर विकास पिंटू, रूपेश रंजन, सन्नी ठाकुर, मुन्नी कुमारी, पुष्कर, गांधी कुमार, राहुल, प्रकाश, शुभम राज, प्रभात प्रभाकर, विकास सिंह, छोटू, पुरेंद्र, अभय यादव, प्रकाश चंद्र झा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version