गंदी हैं सड़कें, लबालब है नाली कैसे पधारेंगी मां शेरावाली

उदासीनता. जर्जर सड़क व गंदगी के बीच होगी मां दुर्गा की पूजा सहरसा : सड़कों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से शहर में गंदगी का ढेर लग गया है. यत्र-तत्र बिखरे कचरों पर आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी से आसपास का वातावरण दूषित हो गया है. नगर के मुख्य बाजार में सड़क किनारे कचरों के ढेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 6:53 AM

उदासीनता. जर्जर सड़क व गंदगी के बीच होगी मां दुर्गा की पूजा

सहरसा : सड़कों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से शहर में गंदगी का ढेर लग गया है. यत्र-तत्र बिखरे कचरों पर आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी से आसपास का वातावरण दूषित हो गया है. नगर के मुख्य बाजार में सड़क किनारे कचरों के ढेर को सात से आठ दिन में एक बार हटाया जाता है. नप की उदासीनता का यह आलम है कि सफाई के तमाम संसाधन उपलब्ध रहने के बावजूद सफाईकर्मी सफाई के प्रति बेपरवाह बने हुए हैं.
कुछ दिन पूर्व नप व वार्ड पार्षदों के द्वारा शहर को स्वच्छ करने का अभियान चलाया गया. इसके बाद भी शहर में अनेक स्थानों पर कूड़े के अंबार लगा हुआ है. दशहरे पर भी सफाई न होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूजा पंडाल व मंदिर के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है. गांधी पथ के लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से कूड़ेदान भरा पड़ा है, पर सफाईकर्मी कूड़ा नहीं उठा रहे है.
नगर में ग्यारह जगहों पर होती है दुर्गा पूजा: शहर के पंचवटी चौक, सब्जी बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान, थाना चौक, प्रशांत सिनेमा रोड स्थित नव दुर्गा मंदिर, कॉलेज गेट, पूर्वी रेलवे कॉलोनी, पश्चिमी रेलवे कॉलोनी, सहरसा कचहरी, जेल गेट, जीआरपी बैरक व पुरानी जेल में दुर्गा पूजा धूमधाम के साथ होती है. कई जगहों पर तो मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है तो कई जगहों पर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा बनायी जाती है. वहीं कई दिनों का मेला भी लगता है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते-जाते हैं.
नाले पर प्लेट देने की है आवश्यकता
बड़ी दुर्गा स्थान में कलश स्थापना के दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. लोगों को आने जाने के लिए चांदनी चौक से इसी रास्ते का उपयोग करना पड़ता है. सड़क पर नाले का पानी ओवरफ्लो होकर छूने लगी है. पानी से निकलने वाली बदबू की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कचरा व गंदगी के अलावा लोग यूरिनल के रूप में भी नाले का उपयोग करते हैं. स्थानीय व्यवसायियों ने दुर्गा पूजा से पहले नाला पर प्लेट देने की मांग नगर परिषद के अधिकारियों से की है. मामले की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी दी गयी है.
सड़क को पार करने लगा पानी
पुरानी जेल मिथिलांचल दुर्गा पूजा समिति जाने वाली सड़क मारुफगंज रोड में बदहाल है. नाला का पानी सड़क को पार करने लगा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पार करने के लिए श्रद्धालुओं को गंदा पानी से गुजरना होता है. इस वजह से काफी परेशानी होती है. नाला की उड़ाही नहीं होने से पानी आसपास के परिसर में प्रवेश करने लगा है. लोगों ने कहा कि संक्रमण का खतरा भी मोहल्ले में मंडराने लगा है. नाला पर देने के लिए प्लेट बनाया भी गया है, लेकिन नाला ओवरफ्लो होने की वजह से प्लेट रखने में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा पानी निकासी के जगह को अतिक्रमित कर लिया गया है. इस वजह से परेशानी बढ़ गयी है.
आप भी कर सकते हैं मदद
शहर में रहने वाले जनमानस की मदद बगैर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की परिकल्पना साकार नहीं की जा सकती है. इसमें आम जनों को भी एक कदम स्वच्छता की तरफ बढ़ाने की आवश्यकता है. घर की गंदगी व कचरा को सड़कों पर फेंकने के बजाय डस्टबीन में फेंकें. इसके अलावा लोगों की शिकायत है कि सड़कों पर घरों के पानी को भी जहां तहां बहाया जाता है. इससे जलजमाव की समस्या होने लगती है. ऐसी परिस्थिति में शहर के लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. आप सार्वजनिक स्तर पर मोहल्ले की कर रहे हैं सफाई तो हमारे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.
बारिश का पानी या काला पानी
प्रशांत सिनेमा के समीप दशकों से पूजा पंडाल बना शेरावाली की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. स्थानीय लोगों को पूजा पंडाल तक पहुंचने के लिए जर्जर सड़क व गंदा काला पानी से होकर गुजरने की मजबूरी बनी हुई है. बारिश का पानी नाला से मिल कर रंग बदल चुकी है. वाहन चालक रोजाना हादसे के शिकार हो रहे है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद को पूजा से पहले जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए. लोगों ने कहा कि समस्या की जानकारी जनप्रतिनिधि सहित नप के अधिकारियों को दी गयी है. ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा के दिनों में इस पूजा पंडाल में हजारों लोगों की भीड़ जमा होती है.
(आपके इलाके में पसरी है गंदगी व जलजमाव का नहीं हो रहा निदान, जर्जर है सड़क तो आपकी भेजी गयी तस्वीर से हम नप पदाधिकारी को करायेंगे अवगत, हमें लोकेशन व तस्वीर भेंजे : व्हाट्सएप : 9431807274, मेल करे : kumarashishin85@gmail.com)

Next Article

Exit mobile version