वादा भूल गये प्रधानमंत्री
किसान सभा का तीसरा जिला सम्मेलन आयोजित, वक्ताओं ने किया केंद्र सरकार की कार्यशैली का विरोध. बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड के सहुरिया पूर्वी पंचायत के घोघन स्थान सामुदायिक भवन दूहबी के प्रांगण में शुक्रवार को बिहार राज्य किसान सभा का तीसरा सम्मेलन रमेश यादव की अध्यक्षता व विद्यानंद यादव के संचालन में हुआ. सभा को […]
किसान सभा का तीसरा जिला सम्मेलन आयोजित, वक्ताओं ने किया केंद्र सरकार की कार्यशैली का विरोध.
बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड के सहुरिया पूर्वी पंचायत के घोघन स्थान सामुदायिक भवन दूहबी के प्रांगण में शुक्रवार को बिहार राज्य किसान सभा का तीसरा सम्मेलन रमेश यादव की अध्यक्षता व विद्यानंद यादव के संचालन में हुआ. सभा को पार्टी के किसान सभा के महासचिव विनोद कुमार, राज्य संयुक्त सचिव रणधीर कुमार यादव, जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद सुमन, जिला मंत्री राजेंद्र प्रसाद महतो, ब्यास प्रसाद यादव, दीप नारायण यादव, राम बहादुर भगत, दयानन्द यादव, राममोहन कामत, ब्रजेश मंडल, अजय भगत, कुलानंद यादव व रमेश यादव ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि देश प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है,
लेकिन अन्नदाता किसान भारी संकट से गुजर रहे हैं. लगातार खेती में घाटा होने से किसान कर्ज के जाल में फंस कर आत्महत्या कर रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने चुनाव के समय स्वामीनाथ आयोग की अनुशंसा के अनुसार कृषि उत्पाद के लागत से डेढ़ गुणा मूल्य किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ करने का वादा किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद अपने वादे को पूरा करने की बजाय इन सवालों पर संघर्षरत किसानों पर गोली चलाकर किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी आवाज उठायी. स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा के अनुसार फसल के लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था, किसानों के सभी तरह के कर्ज की माफी, किसान मजदूरों को प्रत्येक माह पांच हजार रुपये पेंशन, बाढ़-सुखाड़ का स्थायी समाधान, प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा हर किसानों के खेत में बिजली मुफ्त, सिंचाई का इंतजाम अन्य मुद्दों पर किसानों को एकजुट होकर जुझारू संघर्ष करने की अपील की.