सिमरी/सहरसा: सलखुआ थाने के बगेवा गांव और नवटोलिया में सोमवार शाम प्रसाद का विषाक्त दूध पीने से लगभग दो दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गये. आनन-फानन में बच्चों को सलखुआ पीएचसी सहित सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर सिविल सर्जन अशोक कुमार सलखुआ पीएचसी पहुंचे और पीड़ित बच्चों का हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने सलखुआ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सलखुआ के बगेवा एवं नवटोलिया में पूजा के बाद कच्चा दूध से बने प्रसाद खाने के बाद बच्चों को चक्कर और दस्त आने लगा. इसके बाद परिजनों ने बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल ले आये और भरती कराया. घटना की सूचना पर सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
बीमार बच्चों की सूची
अभिनव कुमार (5 वर्ष) पिता – सुभाष यादव, नव टोलिया
गुड्डू कुमार (5 वर्ष) पिता – दिलीप यादव, नव टोलिया
पांडव कुमार (7 वर्ष) पिता – दिनेश प्रसाद, नव टोलिया
राही बाबु (6 वर्ष) पिता – भूपेंद्र यादव, नव टोलिया
चंदा कुमारी (8 वर्ष) पिता – भूपेंद्र यादव, नव टोलिया
प्रिय कुमार (2 वर्ष) पिता – कैलाश यादव, नव टोलिया
अंशु कुमारी (5 वर्ष) पिता – सुभाष यादव, नव टोलिया
मुन्नी कुमारी (7 वर्ष) पिता – रमेश यादव, बगेवा
प्रभात कुमार (4 वर्ष) पिता – संजीव कुमार सुमन, बगेवा
विकास कुमार (10 वर्ष) पिता – स्व लाखो यादव, नव टोलिया
परवीन कुमार (7 वर्ष) पिता – संजय यादव, नव टोलिया
आर्यन कुमार (2 वर्ष) पिता – अखिलेश यादव, नव टोलिया
दीपक कुमार (2वर्ष) पिता – रमेश यादव, बगेवा
लालू कुमार (21 वर्ष) पिता – बेचू यादव, बगेवा
नेहा कुमारी (4 वर्ष) पिता – रमेश यादव बगेवा
सोनी कुमारी (6 वर्ष) पिता – दिलीप यादव, बगेवा
नेहा कुमारी (5 वर्ष) पिता – मंगल यादव, कमराडीह
रूपेश कुमार (6 वर्ष) पिता – मंजय यादव, नव टोलिया
रौशन कुमार (4 वर्ष) पिता – मंजय यादव, नव टोलिया
अभिनंदन कुमार (4 वर्ष) पिता – मुरलीधर यादव, बगेवा