बिना अनुमति के नहीं उतरेगा नेताओं का उड़न खटोला

सहरसा : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सभा का दौर अब शुरू हो चुका है. जिला प्रशासन से सभा स्थलों की इजाजत ली जाने लगी है. बड़े व बाहरी नेताओं के कार्यक्रम हेलीकॉप्टर से निर्धारित किये जा हैं. उन हेलीकॉप्टरों को भी जिले की जमीन पर उतारने से पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 5:51 AM

सहरसा : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सभा का दौर अब शुरू हो चुका है. जिला प्रशासन से सभा स्थलों की इजाजत ली जाने लगी है. बड़े व बाहरी नेताओं के कार्यक्रम हेलीकॉप्टर से निर्धारित किये जा हैं. उन हेलीकॉप्टरों को भी जिले की जमीन पर उतारने से पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. ऐसा नेताओं की सुरक्षा को लेकर निर्णय लिया गया है.

मधेपुरा लोकसभा के रिटर्निग ऑफिसर सह मधेपुरा डीएम गोपाल मीना ने चुनाव आयोग से मिले निर्देश के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी सह सहरसा डीएम को पत्र निर्गत कर आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि सभा स्थल व हैलीपेड के लिए विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों अथवा उनके अभिकत्र्ताओं द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद संबंधित क्षेत्र के बीडीओ व थानाध्यक्ष द्वारा स्थल का निरीक्षण व फोटोग्राफी कर अनुमंडल पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जायेगी. उस रिपोर्ट के आधार पर एसडीओ भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से तकनीकी प्रतिवेदन लेने के बाद ही सभा स्थल अथवा हैलीपेड के लिए आदेश जारी करेंगे. रिटर्निग ऑफिसर के आदेश की अवहेलना करने वाले नेता, प्रत्याशी व राजनीतिक दलों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई की बात कही.

Next Article

Exit mobile version