बालक गृह के बच्चे की अस्पताल में मौत
सदर अस्पताल में चल रहा था 13 वर्षीय दिनेश का इलाज सहरसा : स्थानीय बंफर चौक स्थित बालक गृह में रह रहे 13 वर्षीय दिनेश कुमार की मौत मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. बच्चे का इलाज अस्पताल में आठ सितंबर से ही किया जा रहा था, लेकिन स्थिति में कोई […]
सदर अस्पताल में चल रहा था 13 वर्षीय दिनेश का इलाज
सहरसा : स्थानीय बंफर चौक स्थित बालक गृह में रह रहे 13 वर्षीय दिनेश कुमार की मौत मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. बच्चे का इलाज अस्पताल में आठ सितंबर से ही किया जा रहा था, लेकिन स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हो रहा था. इधर दो दिनों से बच्चे ने खाना कम कर दिया था. बालक गृह प्रभारी संचालिका श्वेता कुमारी ने बताया कि नाइट गार्ड बिहारी यादव व सस्ती पासवान की देख रेख में बच्चे का इलाज कराया जा रहा था. उन्होंने बताया कि मंगलवार के बारह बजे उसे उक्त बच्चे के मौत की जानकारी मिली तो वहां पहुंची. उन्होंने बताया कि बच्चा 2016 में ही बालक गृह में आया था.
इधर कुछ दिनों से बीमार रहने के कारण सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि बच्चे के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए रेफर करने का आग्रह किया था, लेकिन चिकित्सकों ने विशेष परेशानी नहीं होने की बात कह रेफर नहीं किया. वहीं उन्होंने बताया कि एक बच्चा दिलखुश कुमार बीमार रहता था, जिसका दो बार पीएमसीएच में ऑपरेशन कराया गया है, जबकि तीसरा ऑपरेशन भी किया जाना है. उन्होंने बताया कि एक बच्चा सोनू कुमार मानसिक रूप से बीमार है, जिसका इलाज चल रहा है. उसे भी सदर अस्पताल से दिखा कर संस्थान में दवा दिया जा रहा है. वहीं मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.