शंकर चौक पर पहले की तरह सजने लगीं दुकानें

सहरसा : एसडीएम का सख्त आदेश बेअसर होने लगा है. प्रतिबंध के बावजूद शंकर चौक पर दिन भर सब्जियों के सभी आढ़त खुली रहती है. इससे दिन भर खुदरा व्यवसायियों की भीड़ बनी रहती है. आढ़तियों के आगे सहित सड़कों पर फिर से सब्जी वालों की टोकरी भी सजनी शुरू हो गयी है, जिससे यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 5:56 AM

सहरसा : एसडीएम का सख्त आदेश बेअसर होने लगा है. प्रतिबंध के बावजूद शंकर चौक पर दिन भर सब्जियों के सभी आढ़त खुली रहती है. इससे दिन भर खुदरा व्यवसायियों की भीड़ बनी रहती है. आढ़तियों के आगे सहित सड़कों पर फिर से सब्जी वालों की टोकरी भी सजनी शुरू हो गयी है, जिससे यहां खरीदारों की भीड़ भी बढ़ने लगी है. इस सड़क के अवरुद्ध होने के कारण पूरे शहर में जाम की समस्या एक बार फिर गहराने लगी है.

वैकल्पिक मार्ग का प्रभाव हो रहा खत्म: एसडीएम सौरभ जोरवाल के प्रयास से शंकर चौक से सब्जी बाजार को सुपर बाजार शिफ्ट कराया गया था. वहां से सब्जी बाजार को हटाने के साथ ही शहर के अन्य सभी सड़कों से ट्रैफिक का बोझ कम हो गया था. रोज लगने वाले जाम और महाजाम की समस्या से निजात मिलने लगी थी. शंकर चौक से रेलवे स्टेशन व चांदनी चौक तक जाने के लिए एक अच्छी व वैकल्पिक सड़क मिलने का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा था.
लेकिन आढ़तियों के द्वारा खुदरा व्यवसायियों को प्रश्रय देने के कारण वहां भी छिटपुट बाजार बसा रहा. वहां भी खरीदारों की भीड़ बनी रही. एसडीएम ने इसे गंभीरता से लेते शंकर चौक से चांदनी चौक तक रेलवे की जमीन पर बसे सभी आढ़तियों को सुबह 11 बजे से पहले और रात आठ बजे के बाद ही दुकान खोलने का सख्त आदेश दिया. उन्होंने आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने की भी बात कही थी.
पुरानी स्थिति में लौट रहा बाजार: एसडीएम की सख्त ताकीद के बाद कुछ दिनों तक स्थिति ठीक रही. लेकिन फिर पुरानी स्थिति लौट गयी. अब फिर से दिन भर आढ़त खुली रहती है. दिन भर खुदरा व्यवसायियों की भीड़ लगी रहती है. रिक्शा, ठेला, मैजिक, ऑटो, 207 जैसे वाहन सब्जी लोड-अनलोड करते रहते हैं. जिससे दिन भर सड़क व्यस्त रहने लगी है. इसके अलावे पहले की तरह खुदरा सब्जी विक्रेताओं की टोकरी भी यहां खूब सजने लगी है. अब ये नाले पर ही नहीं,
सड़कों पर अपनी टोकरी सजाने लगे हैं. जिससे ग्राहक भी सड़कों पर ही खड़े होकर खरीदारी करने लगे हैं. इसी सड़क पर ठेला वाले भी बेधड़क ठेला खड़े करने लगे हैं. वहां भी ग्राहकों की जमा भीड़ मार्ग अवरुद्ध करने लगी है.
जाम से लोग हो रहे हलकान
अब त्योहार का समय शुरू हो चुका है. पूजा-पाठ सहित अन्य सामानों की खरीदारी के लिए बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ेगी. शंकर चौक से चांदनी चौक तक की इस सड़क के अवरुद्ध रहने का सर शहर की अन्य सभी सड़कों पर दिखने लगी है. रोज डीबी रोड, दहलान रोड, धर्मशाला रोड, बंगाली बाजार, प्रशांत सिनेमा रोड, बस स्टैंड, गंगजला,
पंचवटी की सड़कें प्रभावित होने लगी है. मंगलवार को दिन के एक बजे लगा जाम आधे दर्जन पुलिसकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग सवा दो बजे सामान्य हो पाया. जाम में मरीजों को अस्पताल ले जा रहे एंबुलेंस भी सायरन बजाते रहे. स्कूल बस भी हॉर्न दबाते रहे. बस, कार व बाइक सवारों का भी प्रेशर हॉर्न बजता रहा. चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे लोग व्यवस्था को कोसते रहे.

Next Article

Exit mobile version