युवती की गला दबा हत्या, शव फेंका

पूर्वी कोसी तटबंध के गोरदह ढाला के पास बरामद किया गया शव सिमरी : सलखुआ थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के गोरदह ढाला के पास युवती की गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया. गुरुवार सुबह बोरे में बंद अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी मच गयी. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 6:35 AM

पूर्वी कोसी तटबंध के गोरदह ढाला के पास बरामद किया गया शव

सिमरी : सलखुआ थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के गोरदह ढाला के पास युवती की गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया. गुरुवार सुबह बोरे में बंद अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी मच गयी. ग्रामीणों ने बोरे में शव देख कर सलखुआ पुलिस को सूचना दी. इसके बाद थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया.
वहीं शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवती की गला दबा हत्या कर दी गयी है और उसके बाद शव को बोरा में बंद कर पानी में फेंक दिया गया. युवती सलवार सूट पहने हुए हैं. एक हाथ में मेहंदी लगी हुई है. ज्ञात हो कि बलवाहाट ओपी क्षेत्र में भी बीते आठ सितंबर को एक युवती का अज्ञात शव बोरे में बंद कर पानी में फेंका मिला था. लेकिन घटना के काफी दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उस मामले का सुराग निकालने में पुलिस नाकाम रही है.

Next Article

Exit mobile version