कार ने साइकिल सवार को मारा धक्का, गंभीर

कार सवार भाग निकले सतरकटैया. सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग के मुख्तार मंदिर बरहसैर के पास शनिवार की देर शाम सहरसा से सुपौल की ओर तेज गति से जा रही अनियंत्रित कार दो साइकिल सवार को कुचलते हुए गड्ढे में जा पलटी. मिली जानकारी के अनुसार, साइकिल सवार पंचगछिया निवासी मनोरंजन पाठक व पटोरी निवासी वसंत कुमार सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 10:56 AM
कार सवार भाग निकले
सतरकटैया. सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग के मुख्तार मंदिर बरहसैर के पास शनिवार की देर शाम सहरसा से सुपौल की ओर तेज गति से जा रही अनियंत्रित कार दो साइकिल सवार को कुचलते हुए गड्ढे में जा पलटी.
मिली जानकारी के अनुसार, साइकिल सवार पंचगछिया निवासी मनोरंजन पाठक व पटोरी निवासी वसंत कुमार सड़क पार कर रहे थे. उसी समय तेज गति से सुपौल की तरफ जा रही अनियंत्रित कार उसे कुचलते हुए बेला बगरौली के पास जाकर गड्ढे में गिर गयी.
कार का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. दोनों साइकिल सवार घायल हो गये. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा बिहरा पुलिस को दी गयी. मौके पर एएसआई सतेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को पंचगछिया पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने कार, जिसका नंबर बीआर 11 एक्स 8447 है, को अपने में कब्जे में ले लिया है. इस कार में सवार लोग भी भाग निकले. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार इससे पूर्व दुर्गापुर के पास भी एक महिला व बच्चे को ठोकर मार कर भागी थी. इस कार में सवार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version