आरएम कॉलेज के नये प्राचार्य बने डॉ आरबी झा

सहरसा : स्थानीय राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में नये प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में डॉक्टर राम वल्लभ झा ने योगदान दिया है. इससे पूर्व श्री झा कृषि महाविद्यालय में जंतु विज्ञान के प्रोफेसर थे. विभागीय निर्देश के आलोक में पूर्व प्रधानाचार्य डॉ पीसी खां को सेवानिवृत्त कर दिया गया था. इसके बाद प्रधानाचार्य का पद बीएनएमयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 5:26 AM

सहरसा : स्थानीय राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में नये प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में डॉक्टर राम वल्लभ झा ने योगदान दिया है. इससे पूर्व श्री झा कृषि महाविद्यालय में जंतु विज्ञान के प्रोफेसर थे. विभागीय निर्देश के आलोक में पूर्व प्रधानाचार्य डॉ पीसी खां को सेवानिवृत्त कर दिया गया था. इसके बाद प्रधानाचार्य का पद बीएनएमयू कुलपति द्वारा नये प्रधानाचार्य के रूप में मनोनीत किया गया था. महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने फूल मालाओं से लाद गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय पहुंच प्रधानाचार्य को सम्मानित किया.

मौके पर महाविद्यालय के डॉ अमरनाथ चौधरी, डॉ ललित नारायण मिश्र, डॉ अशोक कुमार झा, डॉ माधव झा, डॉ अक्षयवट ठाकुर, डॉ अशोक कुमार मिश्रा, डॉ बी सी चौधरी, प्रो आर के पांडे, घनश्याम चौधरी, अरविंद सिंह, रेवती रमण झा, एम एच हुसैन, महानंद मिश्रा, सुमित कुमार, सुमन, अमित, शिवराज, प्रधान लिपिक कुमोद कुमार झा, अशोक कुमार दास, विनोद झा, अमर ज्योति सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे. स्वागत करने वालों में अभाविप के मुरारी मयंक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version